नूंह विधानसभा से संजय सिंह, फिरोजपुर झिरका विधानसभा से नसीम अहमद, पुनहाना विधानसभा से एजाज खान को बीजेपी का टिकट मिला
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | भाजपा ने विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की प्रदेश में अपनी दूसरी सूचि जारी की। जिसमें नूंह जिला के तीनों विधानसभाओं से अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारे। इस दौरान नूंह विधानसभा से सोहना तावडू के विधायक एवं प्रदेश सरकार में खेलमंत्री कंवर संजय सिंह को एक बार फिर से नूंह की टिकट देकर चुनावी खलबली मचा दी है। यहां से भाजपा ने अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक व नूंह के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन के टिकट को काटा है। जिससे नूंह विधानसभा के चुनावी समीकरण बदल गए है। तो इसके अलावा भाजपा ने दो बार के पूर्व विधायक एवं फिरोजपुर झिरका से पूर्व प्रत्याशी चौधरी नसीम अहमद को दूसरी बार टिकट देकर विश्वास जताया है। हालांकि इससे पूर्व भी 2019 में नसीम अहमद को कांग्रेस के प्रत्याशी मामन खान ने हराया था। लेकिन भाजपा ने फिर विश्वास के साथ नसीम को आगे बढ़ाया है। इसके अलावा भाजपा ने नूंह जिला की पुन्हाना विधानसभा सीट से एजाज खान को पहली बार प्रत्याशी बनाया है। इससे पूर्व पुन्हाना में वर्ष 2019 में भाजपा ने यहां से नौक्षम चौधरी को मैदान में उतारा था लेकिन उनको यहां पर कांग्रेस के मोहमम्मद इलियास से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि नौक्षम चौधरी को तीसरे नंबर से संतोष करना पड़ा था। यहां पर दूसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी रहीशा खान पूर्व विधायक रहे थे। अब देखना होगा कि भाजपा के यह प्रत्याशी नूंह जिला में कमल खिलाने के लिए किसी रणनीति के साथ कार्य करेंगे। अभी भी नूंह जिला में भाजपा के कमल को खिलने का इंतजार है। प्रदेश में दस साल से भाजपा की सरकार है तो केंद्र में भी पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा का शासन है लेकिन नूंह जिला से कमल को अभी अपनी बारी का इंतजार है।