नूंह के विकास के लिए आफताब को फिर विधायक बनाने की भूपेन्द्र हुड्डा की अपील
आफताब अहमद को विकास के काम कराने आते हैं: भूपेन्द्र सिंह हुड्डा
आफताब अहमद के नामांकन में उमड़ी भारी भीड़, शहर हुआ जाम
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए टिकट पा चुके उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने में लगे हैं। नूंह से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किए गए पूर्व मंत्री व दो बार के विधायक चौधरी आफताब अहमद ने मंगलवार को हजारों समर्थकों व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की उपस्तिथि में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नमांकन से पहले आफताब अहमद ने एक सभा का आयोजन किया जिसमें रिकॉर्ड तोड लोगों ने शामिल होकर उन्हें जीत की दुआओं और आशीर्वाद से नवाजा।
जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह से शुरू हुआ कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद का नामांकन जुलूस भारी भीड़ के कारण कई घंटों में नई अनाज मंडी पहुंचा जिस दौरान उनके समर्थकों ने उनका जगह जगह जोरदार तरीके से स्वागत व समर्थन किया।
जनसभा के बीच में होडल से नूंह पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के उनके राज में नूंह जिले में भरपूर विकास हुआ था, लेकिन बीते दस सालों के बीजेपी शासन में एक काम नहीं किया। उन्होंने कहा आफताब अहमद ने जिस तरह से विधानसभा में इलाके की आवाज उठाई वो काबिल ए तारीफ है, शायद ही कोई ओर इस तरह से उठा पाता। उन्होंने कहा कि आफताब अहमद जब विधानसभा में बोलते हैं तो सबको उन्हें सुनना पड़ता था क्योंकि वो तर्कशील बात करते हैं।
इलाके का अगर सही मायने में विकास कराना है तो आफताब अहमद को फिर विधायक चुन कर भेजना क्योंकि उनको नूंह जिले के विकास कार्य कराने आते हैं। उन्होंने कहा कि आफताब अहमद से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं और उन दोनों के पूर्वज सहयोगी रहे हैं। जब वो मुख्यमंत्री थे और आफताब अहमद विधायक थे तो वो मेवात के विकास के लिए आते थे और अड़ जाते थे और अपना काम करा ले जाते थे।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि नूंह के लोग आफताब अहमद को ज्यादा से ज्यादा वोटों से जिताकर भेजें ताकि उन्हें भारी जिम्मेदारी मिल सके। उन्होंने कहा कि नूंह का विकास मिलकर करेंगे एक काम आफताब अहमद करेंगे तो दूसरा काम खुद भूपेंद्र हुड्डा करेंगे। उन्होंने कहा कि आफताब अहमद के जीतने के बाद और उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद नूंह में विश्व विद्यालय बनाने का काम सबसे पहले करेंगे।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने जनता से कहा कि आफताब अहमद को भारी मतों से जिताना है और सवाल किया कि कितने से जिताने का काम करेंगे तो जनता ने कहा पचास हजार। पूर्व सीएम ने कहा कि
भाजपा जा रही है और कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आ रही है और कहा कि नूंह से कांग्रेस उप नेता आफताब अहमद को जिताकर भेज देना कांग्रेस की सरकार बनाकर हिस्सेदारी में करवा दूंगा।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस दौरान घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों की पेंशन 6000 रुपए करेंगे, 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे, दो लाख रिक्त पदों को भरेंगे, गरीब लोगों के 25 लाख तक का इलाज फ्री करेंगे, किसानों को राहत देंगे, युवाओं को रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने तो हर वर्ग पर लाठी भांजने का काम किया लेकिन काम कुछ नहीं किया।
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार किसान, मजदूर, व्यापारी और कर्मचारी विरोधी रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी कर देगी, जिसके अंदर हर वर्ग का ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने अंत में कहा कि प्रदेश में इस बार कांग्रेस की सरकार बन रही है, इसलिए चौधरी आफताब अहमद को भारी बहुमत से जिताकर भेजें
ताकि नूंह की पहचान बन सके और विकास हो सके।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद ने कहा कि जो हजारों लोग उन्हें दुआओं, आशीर्वाद से नवाजने आए उनका वो शुक्रिया अदा करते हैं। इस दौरान वो अपने वालिद मरहूम चौधरी खुर्शीद अहमद पूर्व मंत्री सांसद को याद करते हुए कहा कि उनके बिना ये उनका पहला चुनाव है, उनके मार्गदर्शन और साथ से वो भले ही महरूम है लेकिन लोगों का जो प्यार, समर्थन और सहयोग उन्हें मिल रहा है वो भी अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा किसी भी चुनाव में ऐसा सहयोग पहले कभी नहीं देखा इसके लिए वो अपने सभी नए पुराने साथीयों का शुक्रिया अदा करते हैं।
आफताब अहमद ने कहा कि कई बार राजनीति में पार्टीबाजी से अलग हटकर इलाके और लोगों के हितों को सर्वोपरि मानकर फैसला करने का समय आता है। आज वही वक़्त है सही फैसले लेने का, उनके हाथ मजबूत होंगे तो इलाके को भी मजबूती मिलेगी और विकास होगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्त्ता जी जान से चुनाव प्रचार में जुट जाएं, मात्र 25 दिन परिश्रम के बाद कांग्रेस सरकार होगी फिर नूंह जिला प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार के साथ साथ बुनियादी सुविधाओं के लिए जाना जाएगा ये वो सुनिश्चित करने का काम करेंगे।
पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने लोगों का शुक्रिया करते हुए कहा कि काम अभी बाकी है, चार हफ्ते बिना थके बिना रुके कांग्रेस सरकार बनाने के लिए काम करना है।