होडल किसानों का प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री से की मुलाकात
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | संयुक्त किसान मोर्चा पलवल का प्रतिनिधि मंडल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडडा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिला और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मास्टर महेंद्र सिंह चौहान,ताराचंद, विधु सिंह, रमनलाल पंखियां, दरियाव सिंह,भागीरथ बेनीवाल, कामरेड मोहन, धर्मचंद, सोनपाल चौहान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। ज्ञापन में बताया कि आगरा नहर का स्वामित्व हरियाणा सरकर अपने हाथ में ले और नहर के प्रदूषित पानी को स्वच्छ बनाने का काम करे। प्रदेश के किसानों को गेहूं और धान की फसल बिक्री पर 4 सौ रुपए प्रति किव्ंटल बोनस दे। पलवल जिले में एक आईएमटी की व्यवस्था कराई जाए। किसानों को 24 घटे बिजली उपलब्ध कराने आवारा पशुओं से निजात दिलाए जाने की मांग रखी, जिस पर भूपेंद्र हुड्डा ने जिले के किसान नेताओं को आश्वासन दिया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।