फर्जी दस्तावेज पेश कर एसएसबी में हुआ भर्ती,ग्राम पंचायत से सत्यापन हुआ तो हुआ खुलासा, कमाडेंट ने किया बर्खास्त

0

रंजिसवश सरपंच को दी धमकी, आरोपी सहित 5 साथियों के विरूध केस दर्ज
कनीना सदर थाना अंतर्गत खैराना में सामने आया मामला

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | दोंगडा पुलिा चौकी अंतर्गत गांव खैराना के सरपंच को धमकी देने व गालीगलोच करने के आरोप में कनीना सदर थाना पुलिस ने 5 युवकों के विरूध केस दर्ज किया है। इस बारे में सरपंच राहुल ने पुलिस अधीक्षक नारनौल को दी शिकायत में कहा कि उसके गांव का बिजेंद्र वर्ष 2021 में एसएसबी,सशत्र सुरक्षा बल में बतौर कांस्टेबल,जीडी भर्ती हुआ था। उसकी तैनाती 31 बटालियन एसएसबी,गोसाईगांव असम में एओआर में भारत-भूटान सीमा पर थी। उसके भर्ती होने उपरांत उनके कार्यालय से उन्हें एक पत्र मिला जिसमें बिजेंद्र के स्थानीय आवासीय पते के सत्यापन के लिए रिपोर्ट मांगी गई थी। ग्राम सरपंच राहुल को पत्र के मुताबिक जानकारी मिली कि बिजेंद्र ने भर्ती के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त,मेडजिफेमा, नागालैंड कार्यालय से जारी अधिवास प्रमाण पत्र संलगन किया था। जबकि उसके नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की माध्यमिक विद्यालय के प्रमाण पत्र में उसका पता गांव खैराना,पोस्ट बेवल, जिला महेंद्रगढ दर्ज था। ईधर एसएसबी कमाडेंट के पत्र से संकेत मिला कि बिजेंद्र ने नियुक्ति के समय गलत जानकारी एवं दस्तावेज प्रस्तुत किए होगें। जिससे पता चलता है कि उन्होंने भर्ती के समय हरियाणा का निवासी होने के बावजूद नागालैंड राज्य का लाभ उठाय होगा। नियमों का उलघंन कर ईमानदारी के बारे में संदेह पैदा होने पर पते का सत्यापन जरूरी हो गया था।
कमाडेंट के पत्र अनुसार ग्राम सरपंच राहुल व नम्बरदार विनोद कुमार ने बिजेंद्र के खैराना वाले सही पते को सत्यापित कर रिपोर्ट एसएसबी कार्यालय कमाडेंट को भेजी थी। नतीजतन बिजेेंद्र को नोकरी से बर्खास्त कर दिया गया। उनकी ओर से भेजी गई वास्तविक रिपोर्ट एवं उसकी बर्खास्तगी से रंजिस रखते हुए बिजेंद्र व उसके साथी सुरेंद्र,कुलदीप,राजबीर व सतबीर उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। 15 जुलाई से उनकी ओर से कई बार हत्थापाई करने का प्रयास करते हुए धमकी दे रहे हैं। उन्होंने सुरेंद्र,कुलदीप व राजबीर पर पहले भी मारपीट करने व धमकी देने का अभियोग अंकित होने का आरोप लगाया है। एसपी कार्यालय से कनीना पंहुची सरपंच राहुल की शिकायत पर डीएसपी कनीना की ओर से तफ्तीश की गई जिसमें आरोप सही पाए जाने पर बिजेंद्र,सुरेंद्र, कुलदीप, राजबीर व सतबीर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *