अटेली विस से मंगलवार को दाखिल हुए 3 नामांकन पत्र

0

अब तक 6 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे, ससुर-पुत्रवधु रहेंगे आमने सामने
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधान सभा चुनाव के लिए नामाकंन प्रक्रिया के पांचवे दिन मंगलवार को अटेली हलके से तीन नामंकन पत्र दाखिल किये। तीन उम्मीद्वारों की ओर से सोमवार को पर्चे दाखिल किए थे,अब तक कुल 6 प्रत्याशियों की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किये जा चुके हैं। कनीना उपमंडल अधिकारी व अटेली विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार को साधना पत्नी हुलकर निवासी धनोन्दा ने निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन किया वही दूसरा नामांकन एसयुसीआई कम्युनिस्ट पार्टी से प्रत्यासी कामरेड ओमप्रकाश ने दाखिल किया। तीसरा पर्चा बसपा व इनेलो के संयुक्त प्रत्याशी अतरलाल ने दाखिल किया। अभी तक कुल छह नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके है। बीजेपी के प्रत्यासी आरती राव कि और से बुधवार को नामांकन दाखिल किया जाएगा जबकि कांग्रेस पार्टी ने अटेली विद्यानसभा से अभी तक प्रत्यासी घोषित नहीं किया है। 68-अटेली हलके के नामांकन-पत्र एसडीएम कार्यालय कनीना में रिटर्निंग अधिकारी अमित कुमार के पास सुबह 11 बजे से सायं तीन बजे तक जमा किए जा रहे हैं। 12 सितम्बर को सांय तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। 13 सितम्बर को उनकी जांच की जाएगी तथा 16 तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकेगें। इस मौके पर पूर्व विधायक रणवीर मंदौला, सतपाल उन्हाणी,वेदप्रकाश रामबास, छोटेलाल गहली, जसबीर ढिल्लों, सतबीर बडेसरा, प्रमोद कटारिया, करण सिंह, रविन्द्र निम्बल, कृष्ण जमालपुर सहित गणमान्य जन मौजूद थे।

दिलचस्प बात है कि अटेली विद्यानसभा क्षेत्र से ससुर व पुत्र वधु आमने सामने चुनाव मे फाइट करेंगे। हल्के के गांव धनोन्दा से अतरलाल ने इनेलो व बसपा के संयुक्त उमीदवार के रूप मे अपना नामांकन दाखिल किया है तो उनकी टक्कर मे पुत्र वधु साधना ने आजाद उम्मीदवार के रूप मे नामांकन किया है। ससुर व पुत्र वधु के आमने सामने चुनाव लड़ने से कौनसा प्रत्यासी हेवीवेट रहेगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन राजनितिक गलियारों मे इसे लेकर तरह तरह किया चर्चाए शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *