खंड सिवानी के मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कुशल हरियाणा दक्षता आधारित शिक्षण कार्यक्रम का किया उदघाटन
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। कुशल हरियाणा दक्षता आधारित शिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण से जहां शिक्षा को और अधिक बेहतरीन बनाया जा सकता है वहीं दूसरी ओर इससे दक्षता में भी सुधार आता है | उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अध्यापकों को और अधिक निपुण बनाना है तथा विद्यार्थियों के ज्ञान के स्तर को बढ़ाना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर प्रशिक्षक देवेंद्र सिंह दूहन, पंकज श्योराण तथा संतोष ने उपस्थित स्कूल मुखियाओं को कांफिडेंस बेस्ट एजुकेशन तथा टीचिंग लर्निंग साइकिल के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने वाले शिक्षा विभाग के उड़ान कार्यक्रम को ईमानदारी से पूरा करने का आह्वान भी किया और इस कार्यक्रम में खंड के 34 स्कूल मुखियाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सुरेश श्योराण व अनिल कुमार सहित अनेक प्राचार्य उपस्थित थे।