अटेली विधान सभा से चौथे दिन दाखिल हुए तीन नामाकंन

0

Oplus_131072

 जेजेपी प्रत्याशी आयुषी व अभिमन्यू राव तथा निर्दलीय औमप्रकाश ने भरा पर्चा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधान सभा चुनाव के लिए नामाकंन प्रक्रिया के चौथे दिन  अटेली हलके से तीन नामंकन पत्र दाखिल किये। पहला नामाकंन पत्र जेजेपी प्रत्याशी आयुषी अभिमन्यू राव द्वारा नैना चौटाला की उपस्थिति में दाखिल किया गया जबकि दूसरा नामांकन पत्र उनके पति अभिमन्यू राव की ओर से दाखिल किया गया। तीसरा पर्चा औमप्रकाश इंजीनियर की ओर से भरा गया। 68-अटेली हलके के नामांकन-पत्र एसडीएम कार्यालय कनीना में रिटर्निंग अधिकारी अमित कुमार ने प्राप्त किए। सुबह 11 बजे से सायं तीन बजे तक नामाकंन दाखिल किए जा सकते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेटिंग के साथ पुलिस कर्मचारी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि 12 सितम्बर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। 13 सितम्बर को उनकी जांच की जाएगी तथा 16 तक नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकेगें। इस अवसर पर मनीष शर्मा, अभिमन्यू राव, महिपाल नम्बरदार, सुधिा शास्त्री उपस्थित थे।
स्टेट हाईवे पर पैदा हुई जाम की स्थिति
लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा एसडीएम कार्यालय गेट से सटाकर किए जा रहे नाला निर्माण कार्य तथा नामांकन कार्य के चलते वाहनों के इधर-उधर खडा रहने से स्टेट हाईवे नम्बर 24 पर जाम की स्थिति बन गई। जिसमें यात्री वाहनों सहित छुट्टी के बाद विद्यार्थियों को घर छोडने जा रही विभिन्न स्कूलों की बसें भी फंस गई। भूख से व्याकुल स्कूली बच्चों के चेहरे मुर्झा गए। यहां पर पुलिस प्रशासन यातायात बहाल करने में विफल रहा। किसी भी पुलिस कर्मचारी ने जाम खुलवाने का प्रयास नहीं किया। नतीजतन वाहन चालक जैसे-तैसे गुजरने लगे। दोपहर एक बजे से लेकर सांय साढे 4 बजे तक सडक पर हालात बेकाबू रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *