पीएनडीटी एक्ट के नियमों का सख्ती से पालन करने की दी सख्त हिदायत

0
  • -नियमों के तहत टीम करती है रूटीन निरीक्षण
  • -जिला सलाहकार समिति की मासिक बैठक हुई सम्पन्न

city24news@ऋषि भारद्वाज

पलवल | जिला सलाहकार समिति पीएनडीटी की मासिक बैठक सिविल सर्जन पलवल के कार्यालय में मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डा. प्रवीण कुमार, नागरिक अस्पताल पलवल की ग्यानाकोलोजिस्ट डा. कृतिका तंवर, पिडियाट्रिक्स डा. वासुदेव, माइक्रोबायोलोजिस्ट डा. सरफराज, सोमार्थ इन्क्लेन एनजीओ से मोहन, पलवल डोनर्स क्लब से अल्पना मित्तल मौजूद रहे।

पीएनडीटी बैठक में मेडिस्कैन डायग्नोसिस पलवल की नई मशीन खरीदने व पुरानी यूएसजी मशीन को कमरा नंबर-1 से बदलकर बेसमेंट में शिफ्ट करने व उटावड में हथीन रोड पर स्थित न्यू मेवात अल्ट्रासाउंड सेंटर का यूएसजी का टाइम प्रात: 8.30 बजे से दोपहर 01 बजे तक करने के बारे में विचार-विमर्श किया गया। एशियन क्लीनिक का पता रसूलपुर चौक पर स्थित एक्सिस बैंक प्लॉट नंबर-1086 से बदलकर दिल्ली-मथुरा रोड पर एचडीएफसी बैंक के नजदीक शिव कॉलोनी पलवल में करने व डा. दिवाकर का नाम जोडऩे तथा डा. अजीत प्रताप का नाम हटाने के बारे में विचार-विमर्श किया गया। पहिल अल्ट्रासाउंड सेंटर पलवल का पता तहसीलदार राजपूत धर्मशाला तालाब चौक हसनपुर से बदलकर बाबरी मोड ओल्ड जी. टी. रोड होडल करने बारे विचार विमर्श किया गया व रूटीन चैकिंग में समय-समय पर सभी निजी हस्पतालों/क्लीनिक/नागरिक हस्पताल को उनकी कमियों व सभी चिकित्सकों को यह हिदायत दी कि वे पीएनडीटी का कार्य नियमानुसार सुचारु रूप से करें। नियमित निरीक्षण के दौरान सभी को यह सख्त हिदायत दी जाती है कि यदि पीएनडीटी कार्य में कोई भी कमी पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *