अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ : विधायक दीपक मंगला
- विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के दिखाई दे रहे हैं सकारात्मक प्रभाव
- सरकार की सराहनीय पहल की करी प्रशंसा, गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने रथ यात्रा का किया अभिनंदन
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ स्कीमों का लाभ देना सरकार की प्राथमिता है। सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को भी सरकारी की प्रत्येक योजना का लाभ सीधा पहुंचे, इसी मकसद को पूरा करने के लिए सरकार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम को आरंभ किया है। विधायक दीपक मंगला मंगलवार को गांव धतीर में संकल्प यात्रा के स्वागत में आयोजित किए गए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक समिति पलवल के चेयरमैन भगत सिंह घुघेरा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में एलईडी वैन जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लोगों के बीच जाकर सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत करवा रही हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से विभाग भी सरकारी सेवाओं व योजनाओं की पहुंच लोगों तक बनाने और सरकार की सेवाओं व योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को उसके घर द्वार पर देने के लिए विभाग संकल्प यात्रा के साथ अपनी-अपनी स्टॉल लगाकर लोगों को योजनाओं से अवगत करवाने के संग उन्हें मौके पर ही लाभान्वित भी कर रहे हैं। इस मौके पर विधायक दीपक मंगला ने ग्रामवासियों को विकसित व आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपना हर संभव योगदान देने का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा लगाई गई नमो दीदी ड्रोन की उडान का परिक्षण करने के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को लाभ देने के लिए लगाई गई स्टॉलों पर जाकर अवलोकन कर जानकारी भी हासिल की। संकल्प यात्रा में एलईडी वैन पर बच्चों, ग्रामीण महिलाओं व बुजुर्गों और युवाओं को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर व विकसित बनाने के शुभ संदेश को भी दिखाया व सुनाया जा रहा है। इसके अलावा एलईडी के माध्यम से ही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों की सक्सेस स्टोरी को भी दर्शाकर उनके विचारों को जनता के साथ सांझा किया जा रहा है, ताकि लोग सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित होवें। मंगलवार को यह रथ यात्रा जिला के गांव अतरचटा, ततारपुर व असावटी में ग्रामवासियों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें योजनाओं का लाभ मौके पर ही देने के लिए पहुंची, जहां पर ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत अभिनंदन करते हुए सरकार की इस पहल को खूब सराहा। गांव अतरचटा में विधायक हथीन के प्रतिनिधि सतीश डागर मुख्य अतिथि रहे। इन सभी गांवों में संकल्प यात्रा के पहुंचने पर उपस्थिति को संकल्प शपथ दिलाई गई। इन कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की लाभपात्र ग्रामीण महिलाओं नामत: धतीर गांव की रेखा, अतरचटा गांव की सुंदरवती व ममता को गैस चूल्हे भी वितरित किए और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं नामत: धतीर गांव की पिंकी, ओमबती, जंगम द्वारा उत्कृष्टï कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उप सिविल सर्जन डा. रामेश्वरी, उप जिला शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह, बीडीपीओ प्रवीण कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी मामराज रावत, प्रधानाचार्य राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल धतीर महेंद्र रावत, एसईपीओ अंशु डागर, सरपंच महेश, पूर्व जिला पार्षद प्रसादी लाल डागर, अजय डागर, महाशय राधे, बीरसिंह, ततारपुर सरपंच सुरेंद्र कुमार शर्मा, असावटी सरपंच रवि कुमार शर्मा, पीएमश्री राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय असावटी के प्रधानाचार्या वीणा नागर, बिजेंद्र डागर सहित गांव की महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग व युवा और विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।