होडल गढ़ी पट्टी से 8.37 ग्राम स्मैक समेत किया एक नशा तस्कर को काबू

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | गढ़ी पट्टी से स्मैक बेचते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने मै सफलता हासिल की है आपको बता दे की हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह के नेतृत्व एवं पुलिस अधीक्षक पंखुडी कुमार के दिशा निर्देशों पर समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “नशा मुक्त हरियाणा–नशा मुक्त भारत” के तहत कार्रवाई करते हुए यूनिट फरीदाबाद ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए 8.37 ग्राम स्मैक बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो उप पुलिस अधीक्षक फरीदाबाद श्री अनिल कुमार वशिष्ठ एवं हरियाणा एनसीबी युनिट प्रभारी निरीक्षक मनोज सांगवान ने बताया कि खुफिया ड्यूटी के संबंध में हरियाणा एनसीबी युनिट फरीदाबाद की टीम हसनपुर चौक होडल के पास मौजूद थी कि मुखबिर ने टीम को सूचना दी कि जवाहर पुत्र किशना निवासी गाँव गढ़ी पट्टी, होडल, जिला पलवल नशीला पदार्थ स्मैक रखता है तथा होडल से गढ़ी रोड पर सरेआम नशीला पदार्थ बेच रहा है अगर फोरी रेड की जाये तो नशीला स्मैक सहित काबू आ सकता है। तुरंत हरियाणा एनसीबी युनिट फरीदाबाद की टीम हरकत में आई और राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में आरोपी से 8.37 ग्राम स्मैक बरामद किया।  जिसके संबंध में थाना होडल में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त हरियाणा एनसीबी युनिट प्रभारी द्वारा बतलाया गया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पुछताछ कर मुख्य सप्लायर के बारे मे पता लगाकर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जावेगा व अन्य आरोपीयों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा। विस्तार से जानकारी देते हुए युनिट प्रभारी निरीक्षक मनोज सांगवान ने बताया कि जहां से भी यह नशीला पदार्थ खरीद कर लाया था और जहां सप्लाई करना था, उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उसके लिए भी एक पुलिस टीम तैयार की गई है, जल्दी ही विक्रेता को काबू कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न० 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सकें। आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम पता किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed