शिक्षक दिवस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने बैस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया सन्तसिहं हुड्डा को
जनमानस में शिक्षा व समाजसेवा की अलख जगा रहे है:- सन्तसिहं हुड्डा
City24news/सुमित गोयल
बल्लबगढ़ | शिक्षक दिवस पर जिला शिक्षा विभाग द्वारा खंड शिक्षा कार्यालय बल्लभगढ़ में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अलख जगा रहे संस्कृत अध्यापक संत सिंह हुड्डा को बेस्ट टीचर का अवार्ड देकर जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह श्योराण व खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह, बीआरसी कमल चौधरी, प्रधानाचार्य सतेन्द्र सिंह सौरोत, मुख्याध्यापक समर देशवाल, उदयवीर गिल, रविकांत गुप्ता, हरविंदर यादव,प्रवीण कर्दम ने सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि संत सिंह हुड्डा सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के प्रधान है। संस्था के माध्यम से आपसी सहयोग से समय-समय पर रक्तदान, नेत्र जांच शिविर, पौधारोपण, जल संरक्षण, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करना, उत्कृष्ट अध्यापकों को सम्मानित करना, खेलकूद प्रतियोगिताएं कराना ,भाषण- लेखन -पेंटिंग, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं करवाना, जरुरतमंद की सहायता करना, जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्टेशनरी उपलब्ध करवाना, बुजुर्ग- किसान व समाजसेवी का सम्मान समारोह करना। पर्यावरण शुद्धि ओर सुख शांति के लिए समय -समय वैदिक यज्ञ करना। अनेक सामाजिक कार्य शिक्षा व समाज सेवा के क्षेत्र में समाज सेवी व संस्कृत अध्यापक संत सिंह हुड्डा आपसी सहयोग से करते है। संत सिंह हुड्डा को अनेक बार राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस ,गणतंत्र दिवस, शिक्षक दिवस पर राज्य, जिला व ब्लॉक लेवल पर प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया है। संत सिंह हुड्डा ने अनेक बार रक्तदान किया है। सन्तसिहं हुड्डा प्रकृति प्रेमी है पौधों से व जलसंरक्षण ओर समाज सेवा से विशेष लगाव है। पेड़ लगाने व उनकी परवरिश करने की बहुत लगन है। सन्तसिहं हुड्डा समाज के लिए मिसाल व आदर्श है। सन्तसिहं हुड्डा को समाज सेवा की प्रेरणा अपने दादा स्वर्गीय मास्टर अमीचंद हुड्डा व दादी स्वर्गीय बुद्धो देवी ओर ज्योतिष आचार्य डाक्टर सतीश चन्द्र शर्मा एवं वेदों के विद्वान स्वामी विश्वानंद से मिली है।