नामांकन करते समय भारीभरकम भीड व गाडियों के काफिले पर रहेगी पाबंदी
सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक प्रत्याशी सहित 5 व्यक्ति रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन कर सकते हैं दाखिल
अटेली विधान सभा से दूसरे दिन भी नहीं दाखिल हुआ कोई नामांकन पत्र
कनीना | विधान सभा चुनाव की नामाकंन प्रक्रिया के दूसरी दिन भी अटेली हलके से कोई आवेदन दाखिल नहीं किया गया। चुनाव की अधिसूचना के मुताबिक रिटर्निंग अधिकारी सहित तहसीलदार संजीव नागर,डीएसपी दिनेश कुमार सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे। कार्यालय के बाहर बेरिकेटिंग के साथ पुलिस कर्मचारी डटे हुए हैं। चुनाव की गाइडलाईन के मुताबिक प्रत्याशी रविवार को छोडकर 12 सितम्बर तक सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। इस दौरान भारीभरकम भीड तथा वाहनों के काफिले पर पाबंदी रहेगी। प्रत्याशी सहित 5 व्यक्ति रिटर्निंग अधिकारी के रूम में प्रवेश कर सकते हैं। प्रत्याशी की अधिकतम तीन गाडियां 100 मीटर तक पंहुच सकती हैं। 68-अटेली हलके के नामांकन-पत्र पहली बार एसडीएम कार्यालय कनीना में लिए जाने का नोटिफिकेशन हुआ है। जहां एसडीएम अमित कुमार को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। जो प्रत्याशियों के नामांकन पत्र लेेने के लिए कार्यालय में विराजमान हैं। चुनाव कार्य के चलते सुरक्षा व्यवस्था कडी की गई है। नगरपालिका सचिव समयपाल सिंह को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जो कार्यालय से बाहर एवं अंदर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। डीएसपी दिनेश कुमार को सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। रिटर्निंग अधकारी एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि अटेली विधान सभा क्षेत्र में 4321 सर्विस वोटरों सहित कुल 202154 मतदाता हैं। जिनमें 106199 पुरूष तथा 95955 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदान के लिए 215 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 14 शहरी तथा 201 ग्रामीण क्षेत्र में शामिल हैं। 30 क्रिटीकल मतदान केंद्र हैं जहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा।
आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विस चुनाव के लिए भाजपा की ओर से अटेली से आरती राव को टिकट अलाट की गई है। जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के कार्यकर्ताओं में उत्साह है वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं में मायूसी छाई हुई है। अपने आप को प्रत्याशी मानकर कार्य करने वाले पार्टी नेता असमंजस की स्थिति में हैं। सूत्रों की माने तो आरती राव को बगावत का सामना करना पड सकता है। अटेली हलके से कांग्रेस पार्टी के संभावित उम्मीद्वारों में पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिह व पूर्व सीपीएस अनीता यादव प्रमुख दावेदार हैं।