मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए अधिकारियों ने स्वास्थ कर्मचारियों के साथ की बैठक
सीएचसी सेहलंग में आयोजित बैठक में अधिकारियों ने बताए बचाव के उपाए
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बृहस्पतिवार को सीएचसी सेहलंग में स्वास्थ कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.मनीष कुमार व अस्पताल की प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रभा ने स्वास्थ कर्मचारियों,आशा व आंगनवाडी वर्करों को गांव में मलेरिया व डेंगू की रोकथाम के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि डेंगू एक जानलेवा बिमारी है जो एडिज मच्छर के काटने से फै लती है। ये मच्छर दिन के समय काटता है, जो रूके हुए एवं साफ पानी में पनपता है। स्वास्थ निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने कहा कि बुखार होना, तेज सिरदर्द होना, मांसपेशियों व जोडों में दर्द होना, आखों में जलन होने पर नजदीकी अस्पताल में जाएं ओर रक्त की जांच करवाएं। सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच नि:शुल्क है जबकि निजी अस्पतालों में 600 रूपये में ये जांच कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने घर के नजदीक पानी जमा न होने दें, घर के अंदर फर्श पर फिनाईल का पौछा लगाएं। सप्ताह में एक दिन ड्राई-डे के रूप में मनाएं। घर के बर्तनों, कूलर,टंकी,फ्रिज, गमले को सूखाकर प्रयोग में लाएं।