नैशनल हाइवे 152डी पर खेडी रेस्ट एरिया के समीप ट्राला व ट्रक में हुई आमने-सामने टक्कर
ट्राला चालक केबिन में फंसा, पुलिस ने किया केस दर्ज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | नैशनल हाइवे 152डी पर खेडी रेस्ट एरिया के समीप घटित सडक हादसे में एक ट्राला चालक केबिन में फंसकर घायल हो गया। इस बारे में पीडित चालक पवन कुमार वासी सिवाई, थाना सरूरपुर जिला मेरठ ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने ट्राले को लेकर कोटपूतली जा रहा था। सुबह करीब साढे 4 बजे वह खेडी रेस्ट एरिया के समीप पंहुचा तो सामने से एक ट्रक चालक लापरवाही से वाहन चलाता हुआ आया ओर अक्समात लाइन बदल कर उनके ट्राले के सामने ब्रेक लगा दिए। जिसके चलते ट्राला, ट्रक से टकरा गया। इस हादसे में ट्राला क्षतिग्रस्त हो गया वहीं उसका चालक घायल होकर केबिन में फंस गया। अन्य वाहन चालकों की मदद से घायल चालक को निकाल कर कनीना के उप नागरिक अस्पताल पंहुचाया जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार कर उसे जिला अस्पताल नारनौल रैफर कर दिया। जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि घायल ट्राला चालक की शिकायत पर हादसे के आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।