आज से शुरू होगी चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया: रणवीर सिंह
क्षेत्र के 1 लाख 96 हजार 124 मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों द्वारा नामांकन की प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू की जाएगी, जो कि आगामी 12 सिंतबर तक चलेगी। होडल विधानसभा (83) के उम्मीदवारों के नामांकन लघु सचिवालय होडल स्थित एसडीएम कोर्ट रूम में प्राप्त किए जाएंगे। यह जानकारी एसडीएम एवं उप मंडल निर्वाचन अधिकारी रणवीर सिंह लोहान ने दी। उन्होंने बताया कि होडल विधानसभा के लिए उम्मीदवार अपना नामांकन जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में नामाकंन 5 सितंबर से 12 सितंबर तक निश्चित किया गया है। राजपत्रित अवकाश को छोडकऱ सुबह 11 बजे से सांय 3 बजे तक समय नामांकन निर्धारित किया गया है। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व छंटनी की जाएगी तथा 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। उन्होंने विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों का पूर्णत: पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि होडल विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 96 हजार 124 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 05 हजार 166 पुरुष, 90 हजार 940 महिला तथा 18 थर्ड जैंडर मतदाता शमिल हैं। प्रत्याशी चाहे प्रदेश के किसी भी विधानसभा क्षेत्र का हो, लेकिन प्रस्तावक सम्बंधित हलका का होना जरुरी है। उन्होंने सभी उम्मीदवारों से नामांकन के सभी कालम पूरे और सही भरने तथा शपथ पत्र पूरा भरने को कहा है। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से आगामी 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया है।
फोटे