पर्युषण पर्व में पानी बिजली की आपूर्ति की मांग :रजत जैन
पर्युषण पर्व में पानी बिजली की करें पूर्ण व्यवस्था : रजत
जैन धर्म के पर्युषण पर्व में पानी बिजली की आपूर्ति कस्बा नगीना में नियमित सुनिश्चित करने की मांग सरकार व प्रशासन से है
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जैन धर्म धर्म के पर्युषण पर्व (दशलक्षण पर्व)के पर्व 08 सितम्बर से 17 सितम्बर तक मनाए जाएंगे। सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन ने बताया पर्युषण पर्व(दशलक्षण पर्व) 08 से 17 सितम्बर तक 10दिनों तक जैन धर्म के अनुयायी उपवास रखते हैं। लेकिन कस्बा में बिजली पानी की आपूर्ति नियमित ना होने की वजह से जहां कस्बा के बाशिंदों को परेशानियों का सामना करना पड रहा। उपवास रखने वाले धर्मानुयायियों को और अधिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े। जिसकी वजह से उन्हें शारीरिक व मानसिक परेशानियां उठानी पड़ रही है।सरकार व प्रशासन को 08 सितम्बर से 17 सितम्बर तक कस्बा में नियमित रूप से पानी की आपूर्ति प्रत्येक वार्ड में सुनिश्चित करनी चाहिए तथा बिजली की आपूर्ति भी 24 घंटोके लिए सुनिश्चित करनी चाहिए। जिससे की धर्मानुयायियों के साथ साथ कस्बावासियों को भी समय रहते पानी बिजली की समस्या से निजात मिल सके। जनहित को ध्यान में रखते हुए सरकार व प्रशासन को तुरंत प्रभाव से इस मांग पर कार्रवाई करते हुए पानी बिजली की व्यवस्था पूर्णरूप से सुनिश्चित करें।