रजिस्ट्री क्लर्क और कंप्यूटर ऑपरेटर पर रिश्वत का आरोप, सीएम और डीसी को दी शिकायत

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पुन्हाना लघु सचिवालय स्थित तहसीलदार की अनुपस्थिति में भूमि रजिस्ट्री करने में अनियमितता व धांधली की जा रही है। इसके साथ ही रजिस्ट्री क्लर्क और कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा आमजन की रजिस्ट्री करने के बदले लोगों से रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। कार्यालय में फैल रहे भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ताओं ने दोनों कर्मचारियों की लिखित शिकायत सीएम विंडो के मार्फत मुख्यमंत्री, डीसी और एसडीएम सहित अन्य विभागों में देकर कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। एडवोकेट रियाज, शौकीन, मोहम्मद आरिफ ,नसीम अहमद,हैदर,राहिल और मुबीन सहित अन्य ने बताया कि तहसील कार्यालय में कोई तहसीलदार नही हैं। जिनकी अनुपस्थिति में रजिस्ट्री क्लर्क मनविंदर भूमि रजिस्ट्री करता है। जो भूमि रजिस्ट्री करने की एवज में उनसे पैसों की मांग की जाती है। पैसे नही देने पर रजिस्ट्री क्लर्क मनविंदर द्वारा फाइल को मार्क नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि मनविंदर द्वारा एक रजिस्ट्री पर 3 से 4 हजार रुपए लेता है। इसके साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर तौफीक द्वारा सरकारी फीस से अतिरिक्त फीस लेकर लोगों के काम करता हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग पैसे देते हैं उनका काम बड़ी आसानी से किया जा रहा है।   लोग अपने काम के लिए दोनों कर्मचारियों के चक्कर काटते रहते हैं,लेकिन वह कार्यालय में नहीं मिलते। यहां केवल पैसे देने वालों का ही काम किया जाता है। क्षेत्र के गरीब तबके के लोग भी इन दोनों कर्मचारियों से काफी परेशान है। तहसील कार्यालय में यह भ्रष्टाचार का खेल काफी दिनों से खेला जा रहा है। जिसपर स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि अगर ऐसा कोई मामला है तो उसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *