मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं की जाएं सुनिश्चित- उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों पर सभी जरूरी सुविधाएं व प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने नूंह, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना के एसडीएम व रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी बूथों का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण कर जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करें। मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, चारदीवारी, शौचालय आदि सुविधाएं रहनी चाहिए। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान संख्या मार्क होनी चाहिए।
उपायुक्त ने कहा कि मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान यदि किसी प्रकार की कमी नजर आती है तो संबंधित विभाग के माध्यम से उस कमी को समय रहते दुरूस्त कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारी राजनैतिक दलों से संपर्क कर सभी बूथों पर बीएलए की नियुक्ति अवश्य करवा दें। इसी प्रकार अपने-अपने क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण अवश्य करवा दें तथा प्रशिक्षण के दौरान चुनाव संबंधी सभी बारीकियों से पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को अवगत कराएं, ताकि मतदान के दिन सभी पोलिंग पार्टियां चुनाव को सुचारू रूप से करवा पाएं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों का भी आह्वïान किया कि वे चुनाव प्रबंधन से जुड़ा हुआ हर कार्य समयबद्ध करें।