ग्रामीण व नगर निकाय क्षेत्रों के युवाओं के लिए सरकार देगी खेल सामग्री
. नगर निकाय व ग्राम पंचायत खेल सामग्री की खरीद के लिए 20 दिसंबर तक भिजवाएं अपने आवेदन
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि खेल विभाग के दिशा-निर्देशानुसार हरियाणा सरकार द्वारा ग्रामीण व नगर निकाय क्षेत्रों के युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने के लिए संबंधित क्षेत्रों मे प्रसिद्ध खेलों को बढ़ावा देने और खिलाडिय़ों को ड्रग्स जैसी बुरी आदतों से बचाने के लिए सरकार द्वारा हरियाणा प्रोविजन ऑफ स्पोर्टस इक्यूपमेंट्स स्कीम 2023-2024 योजना आरंभ की गई है, जिसके तहत योजना में वर्णित खेलों का सामान ग्राम पंचायतों व नगर निकायों को उपलब्ध करवाया जाना है। यह योजना वित्तीय वर्ष 2023-2024 तक के लिए निर्धारित की गई है और आगामी 31 मार्च 2024 तक मान्य रहेगी।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंर्तगत ग्राम पंचायतों अथवा नगर निकायों को दिए जाने वाले निर्धारित खेलों के सामान की खरीद जिला खेल परिषद द्वारा जैम पोर्टल के माध्यम से या रेट कांट्रेक्ट के आधार पर की जाएगी, जिसमें अगर पोल लगे हुए हैं तो वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल व हैंडबॉल खेल के लिए 6 बॉल और नेट, बॉक्सिंग खेल के लिए 6 पंचिंग बैग व 12 जोडी ग्लबस, कुश्ती व जूड़ो खेल के लिए कवर के साथ एक मीटर लंबे-2 मीटर चौडे-6 सैंटीमीटर चौडाई के 18 मैट, क्रिकेट खेल के लिए एक किट जिसमें दो बल्ले, स्टंपस के साथ विकिट्स के दो सेट, 6 बॉल, दो जोडी बैटिंग पैड व ग्लब्स, एक जोडी विकिट किपिंग पैड व ग्लब्स की खरीददारी शामिल हैं।।उन्होंने बताया कि योजना के अंर्तगत सभी ग्राम पंचायतें अपने क्षेत्र में प्रचलित खेल के आधार पर खेल सामान की प्राप्ति के लिए निर्धारित आवेदन-पत्र संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच के माध्यम से तथा नगर निकाय क्षेत्र से आवेदन-पत्र संबंधित वार्ड के मेंबर अथवा पार्षद के माध्यम से जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम में आगामी 20 दिसंबर 2023 तक भिजवाए जा सकते हैं। आवेदन-पत्र आगरा चौक के नजदीक स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में खेल विभाग के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी आवेदकों को अपने-अपने आवेदन-पत्र के साथ गांव अथवा नगर निकाय क्षेत्र में स्थित खेल मैदान की वर्तमान फोटो भी लगानी अनिवार्य है।