मादक पदार्थ गांजा तस्करी में सनलिप्त चार तस्कर आरोपी धरे
City24news/हरिओम भारद्वाज
पलवल | पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव दृष्टिगत एवं नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत एसपी श्री चंद्र मोहन, आईपीएस द्वारा जिला पुलिस को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं इसी कड़ी में कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच पलवल ने करीब आठ लाख रुपए की कीमत के 26.882 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा सहित चार तस्कर आरोपी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
क्राइम ब्रांच पलवल प्रभारी निरीक्षक उमर मोहम्मद ने बताया कि दिनांक 2 सितम्बर 2024 को उनकी टीम में तैनात सहायक उप निरीक्षक मुबारक अली के नेतृत्व में टीम नशा गतिविधियों पर रोकथाम हेतु थाना चाँदहट क्षेत्र अंतर्गत चांदहट चौक पर मोजूद थे जहाँ उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि तीन युवक विकाश उर्फ गोलू व शिवम निवासियान गांव बाजोता थाना टपपल जिला अलीगढ व सेलेन्द्र निवासी कैलाश नगर पलवल जो गांजा बैचने का काम करते है ये तीनो अपनी मोटर साईकिल न0 एच आर 87 C 6260 मार्का बुलट पर सवार होकर गांजा लेकर हामिदपुर की तरफ से आयेगे ओर पलवल की तरफ जायेगे। सूचना के आधार पर टीम ने बिना किसी देरी के रहीमपुर पुल पर नाका बन्दी शुरु की जो नाका बन्दी के कुछ देर पश्चात एक बुलट मोटर साईकिल पर तीन लडके हामिदपुर की तरफ से आते दिखाई दिये जो सामने पुलिस पार्टी को देखकर तीनो लडके अपनी मोटर साईकिल को वापिस मोडकर भागने की कोशिश करने लगे जिनको टीम ने दौडकर काबू किया। जो सभी तीनों युवक मुताबिक सूचना के मिले,जिन्होने अपनी मोटर साईकिल पर दो पलास्टिक के कटटे रखे हुए थे।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ने आगे बतलाया कि मौका पर नियम अनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रैट साहब श्री महेन्द्र वर्मा ह.पु.से उप पुलिस अधीक्षक पलवल के समक्ष काबू किए गए युवकों से मिले दो प्लास्टिक कट्टों की तलाशी में नशीला पदार्थ कुल 26.882 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब आठ लाख रूपए है। बरामद मादक पदार्थ एवं मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना चाँदहट में मामला पंजीबद्ध कर आगामी जांच इकाई द्वारा आरोपियों से बरामद मादक पदार्थ के स्त्रोत बारे गहनता से पूछताछ की गई जिनसे पूछताछ में गांजा उपलब्ध कराने वाले आरोपी गांव बाजोता थाना टपपल जिला अलीगढ निवासी विनोद को भी टीम ने आज सुबह धर दबोचा।
आरोपियों को पेश अदालत किया जाएगा। तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े किसी भी आरोपी को बक्सा नहीं जाएगा।