बीडीकेएम स्कूल को नेशनल स्कूल अवॉर्ड्स से सम्मानित होने पर अध्यापक खंड प्रधान जीशान अली ने जताई ख़ुशी 

0

शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है मेवात। जीशान अली 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | बाबा देव ख़ान मेमोरियल स्कूल को नेशनल स्कूल अवॉर्ड्स कार्यक्रम में सम्मानित होने पर हरियाणा प्राथमिक अध्यापक संघ के खंड प्रधान जीशान अली ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए स्कूल के प्रबंधन कमेटी और स्कूल को बधाई दी है । ग़ौरतलब है कि बीडीकेएम स्कूल को संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के सस्टेनेबिलिटी प्रतिनिधि डॉक्टर राज खत्री ने नयी दिल्ली के रेडिसन होटल में आयोजित हुए कार्यक्रम में सम्मानित किया । खंड प्रधान जिशान अली ने स्कूल की इस उपलब्धि स्कूल के स्टाफ को मिठाइयाँ खिला कर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की । जिशान अली ने कहा कि बीडीकेएम स्कूल ने महज़ तीन साल में मेवात जैसे पिछड़े ज़िले में शिक्षा के क्षेत्र में जो अविश्वसनीय काम कर के दिखाया है, वो काबिले तारीफ़ है । और स्कूल को अवार्ड मिलने पर पूरे खंड का मान बढ़ाया है।स्कूल की तरफ़ से इस कार्यक्रम में प्रबंधक निदेशक तौफ़ीक़ अहमद अवार्ड लेने के लिए उपस्तिथ हुए

जिशान अली ने स्कूल स्टाफ़ के साथ मिलकर शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए अध्यापकों के साथ अपना तजुर्बा भी साँझा किया और आगे भी इसी तरह से मेहनत करने के लिए शुभकामनाएँ दी 

इस मोके पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री महेंद्र सिंह सोरौत, अध्यापक सुभाष, जावेद लोन, महेश रावत, वसीम, यशपाल, रामहरी और अध्यापकाएं श्रीमती प्रेमवती, प्रिया गर्ग, सुमित नागर, कमलेश, मनीषा गर्ग, भावना गुप्ता, नीरू रानी, नासरीन शेख,ज्योति शर्मा, चंचल शर्मा , भारती , दीपा गर्ग व कनिका शर्मा , शीतल, नीतू, डिम्पल, लक्षिता, रीना , ज्योति,मेमवती , सुनीता, निशा , कौशल और मनीषा मौजूद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *