रेडियो मेवात ने मनाया अपना 14वां स्थापना दिवस
सालाहेड़ी महिला कालेज में कार्यक्रम का आयोजन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | रेडियो मेवात ने जिला नूंह में सामुदायिक सेवा के अपने प्रसारण के एक सितंबर को 14 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इसी 14वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर रेडियो मेवात और स्मार्ट एनजीओ ने मिलकर सोमवार को राजकीय महिला महाविद्यालय, सालाहेड़ी की छात्राओं के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सामुदायिक रेडियो की टीम ने छात्राओं को रेडियो मेवात के कार्य, महत्व व जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में कॉलेज की प्रिंसिपल गीतिका मुख्य रूप से शामिल हुई। इस कार्यक्रम में किशोरियों के लिए आर.जे हंट और म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमे सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर रेडियो मेवात और महाविद्यालय ने भी भविष्य में साथ मिलकर काम करने का भरोसा दिलाया।
केट काटकर मनाया स्थापना दिवस
रेडियो मेवात के कार्यालय में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मधु जैन व रेडियो मेवात की टीम ने संयुक्त रूप से केट काटकर स्थापना दिवस मनाया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मधु जैन ने रेडियो मेवात की टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा कहा कि रेडियो मेवात नूंह जिला की जनता को मनोरंजन के साथ-साथ नई-नई जानकारी उपलब्ध करवा रहा है। रेडियो मेवात द्वारा प्रतिदिन शिक्षा, खेल, कृषि, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, लोगों के अधिकारों जैसे बिंदुओं पर निरंतर जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है, जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य है। रेडियो मेवात द्वारा चुनाव व मतदान के प्रति भी मतदाताओं को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। इस अवसर पर रेडियो मेवात से स्टेशन प्रबंधक सौरभ खान, एडमिन इंचार्ज सुनीता मिश्रा, रिपोर्टर फरहीन, मुफीद, इमरान, अरसीना, स्मार्ट एनजीओ से प्रियंका जोशी, हिमांशी पांडेय, लांबी भी उपस्थित रहे।