अच्छे संस्कार के बल पर जीवन में बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं : कपूर
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। हमारा परिवार संस्था के तत्वाधान में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम “बच्चों को दे उत्तम संस्कार – खुशहाल बने हमारा परिवार” का आयोजन पंजाबी धर्मशाला पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिओ गीता की जिला संयोजक मीनाक्षी अरोड़ा, भाजपा जिला सचिव नीरू भारद्वाज, प्रमुख शिक्षाविद प्रोफेसर सी. एल. सोनी व संस्था के संयोजक दिनेश कपूर ने कहा कि जिस तरह गमले में बगीचे में हम पौधा लगाते हैं वह तेज आंधी आने पर गिर जाता है, लेकिन जो पौधा पहाड़ में चट्टानों के बीच से निकलता है वह बड़े से बड़े तूफान में भी डटकर खड़ा रहता है, यही स्थान बचपन में पड़े हुए अच्छे संस्कारों का है। बालपन में माता-पिता द्वारा दिए हुए अच्छे संस्कार जैसे समय पर जागना, योगासन व्यायाम, अपने छोटे-छोटे काम स्वयं करना, घर का पौष्टिक आहार लेना, बड़ों को प्रणाम करना इत्यादि अच्छी आदतों के अभ्यास से भविष्य का जीवन खुशियों से भर जाता है व बालक जीवन में बड़ी से बड़ी सफलता अर्जित कर सकता है। महिला प्रधान निशा सीकरी, संयोजक शशि जुनेजा, पर्यावरण विद् अनुराधा सैनी, पूर्व नगर प्रधान सरोज भारद्वाज, शिक्षा विद मधु गुप्ता व संरक्षक प्रेमलता शर्मा ने कहा कि बच्चों में अच्छे संस्कारों को देने में माता-पिता व परिवार जनों का महत्वपूर्ण योगदान है। घर पर माता-पिता यदि आपस में शिष्टाचार पूर्ण व्यवहार करते हो, परिवारजन एक दूसरे का सहयोग करते हो तो छोटे बच्चों में बहुत से अच्छे संस्कार अपने आप आ जाते हैं। संस्था के प्रधान अरुण गुप्ता, शिक्षाविद् डॉक्टर बलबीर अग्रवाल व प्राचार्य राजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार देने के लिए महत्वपूर्ण है कि परिवारजन रात्रि का भोजन मिलकर एक स्थान पर बैठकर करें। टेलीविजन बंद रखें। आपस में सत्संग चर्चा करें व बच्चों को दादा-दादी शिक्षाप्रद कहानियां सुनाएं तो बच्चे स्वाभाविक रूप से बुद्धिमान व बलवान बनेंगे। हेल्थ एंड वेलनेस कोच डॉक्टर सपना यादव ने सभी को एरोबिक्स का आनंद दिलाया। जीवन में स्वस्थ रहने के उपयोगी टिप्स दिए। खुशियों के ब्रांड एंबेसडर प्रदीप शर्मा गुड्डू ने खुश रहने के आश्चर्य जनक लाभ के बारे में बताया। अतिथियों को श्रवण कुमार, भगवान राम, कान्हा जी, चंद्रशेखर आजाद व भारत माता के चित्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किये। कार्यक्रम में मुख्यतः समाज सेवी राजेंद्र गेरा, प्रोफेसर देवेंद्र कुमार, कपिल कपूर, ओजस्वी, पूर्वांशी, प्रीति, सोनिया कपूर, बरसाती सैनी, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, किशोरी लाल नंदवानी व साथियों ने सहयोग किया।