मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शहर के मुख्य चौराहों का सौंदर्यीकरण

0

City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। जिला रेवाड़ी में 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा के 15वें आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों ने विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नई पहल करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने का निर्णय लिया है। जिला के विभिन्न विद्यालयों द्वारा रेवाड़ी शहर में बने हुए विभिन्न चौराहों का सौंदर्यीकरण करते हुए उन्हें सजाकर आमजन को आने वाली 5 अक्टूबर के दिन विधानसभा आम चुनाव में बढ़चढ़कर मतदान करने का संदेश दिया जाएगा।

 स्वीप गतिविधियों की जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी अनुपमा अंजलि ने बताया कि स्वीप कार्यक्रमों की सहयोगी प्रवक्ता डा. ज्योत्स्ना यादव की देखरेख में आरपीएस रेवाड़ी द्वारा रेवाड़ी शहर के राजेश पायलट चौक, कैंब्रिज स्कूल रेवाड़ी द्वारा अंबेडकर चौक, राज इंटरनेशनल स्कूल द्वारा कन्हैयालाल पोसवाल चौक, डीपीएस रेवाड़ी द्वारा अभय सिंह चौक तथा यूरो इंटरनेशनल स्कूल द्वारा महाराणा प्रताप चौक की सजावट कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोजाना लोगों का आवागमन इन चौक के आसपास से होता है ऐसे में मतदाता जागरूकता संदेश निश्चित तौर पर विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशतता में बढ़ोतरी करने में सहायक रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *