जन संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल, विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद के तहत आज गांव बघौला, मीरापुर, जैंदापुर व किशोरपुर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। नोडल अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद के तहत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलाई गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए एसईपीओ अंशुल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। जिसका उद्देश्य सरकार लोगों के द्वार पर जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निदान कर रही है। सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया है ताकि लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सके।