पर्युषण पर्व में साफ सफाई की करें समुचित व्यवस्था : रजत जैन

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जैन धर्म के पर्युषण पर्व में कस्बा नगीना में नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करने की मांग सरकार व प्रशासन से है। पर्युषण पर्व (दशलक्षण पर्व) 08 सितम्बर से 17 सितम्बर तक मनाए जाएंगे। सर्व जातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन ने बताया की पर्युषण पर्व(दशलक्षण पर्व) 08 से 17 सितम्बर तक चलगे । 10 दिनों तक जैन धर्म के अनुयायी उपवास रखते हैं,जिनेंद्र प्रभु की विशेष पूजा अर्चना भक्तिभाव से करते है। प्राणी मात्र के प्रति दया भाव व मैत्रीभाव रखते हैं। अपने आत्म कल्याण व आत्म शुद्धि के लिए उच्चतम नैतिक मूल्यों को जीवन में धारण करते हैं। कस्बा में साफ सफाई नियमित ना होने की वजह से बाशिंदों को गंदगी की वजह से परेशानियों का सामना करना पड रहा। उपवास रखने वाले व धार्मिक कार्यक्रम करने वाले धर्मानुयायियों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े,ओर शारीरिक व मानसिक परेशानियां से बच सके। सरकार व प्रशासन को 08 सितम्बर से 17 सितम्बर तक नियमित रूप से कस्बा नगीना के प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करे। जिससे की धर्मानुयायियों के साथ साथ कस्बेवासियों को भी समय रहते गंदगी की समस्या से निजात मिल सके। जनहित को ध्यान में रखते हुए सरकार व प्रशासन को तुरंत प्रभाव से इस मांग पर कार्रवाई करते हुए सफाई  करवाना  सुनिश्चित करें।                    झबला मोहल्ला की साफ सफाई की विशेष आवश्यकता :- वैसे तो पूरे कस्बा में सफाई की आवश्यकता है लेकिन  श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर से लेकर झबला मोहल्ला तक और गोहरवाली चौक से श्री दुर्गा मंदिर पथवारी से झबला मोहल्ला, मुख्य बाजार, श्री हनुमान मंगल मंदिर से लेकर झबला मोहल्ला तक नियमित रूप से विशेष साफ सफाई की विशेष आवश्यकता है। इसलिए यहां पर साफ सफाई के लिए विशेष व्यवस्था की जाए। क्योंकि झबला मोहल्ला कस्बा का मुख्य मोहल्ला व चौराहा है यहां  जनता का आवागमन अधिक रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *