ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ डीएसपी ने की बैठक

0

पुलिस प्रशासन द्वारा आमजन के सुरक्षा के लिए किए जाएंगे पूर्ण प्रबंध: डीएसपी जय भगवान
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी मंडी । सिवानी  पुलिस स्टेशन में वीरवार डीएसपी  जय भगवान के द्वारा सिवानी क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें  विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा प्रबंधन को लेकर है चर्चा की उन्होंने कहा कि किसी भी आवारा किस्म के शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन हमेशा आमजन के सहयोग के लिए तैयार है उन्होंने आए हुए प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि आज के समय बच्चों में लगातार सोशल मीडिया और नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है जो की चिंता का विषय है। इसके लिए हम सबको जागरूक होना पड़ेगा उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर इसके लिए खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना अति आवश्यक है। ताकि बच्चे खेल की तरफ अपना भविष्य सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि अगर कोई अवैध रूप से नशा बेच रहा है।  उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान गांव में हिंसक और जातिगत झगड़ों के ना हो इसके लिए आप सभी प्रयास करें और गांव में अगर कोई किसी प्रकार की घटना होती है तो तुरंत पुलिस प्रशासन को बताए इस अवसर पर  थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने कहा कि पुलिस हमेशा आमजन के सहयोग के लिए तैयार रहती है इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा डायल 112 विशेष रूप से सेवाएं संचालित है जरूरत पड़ने पर है इसका लाभ उठाया जा सकता है।इस अवसर पर विभिन्न गांव के सरपंच नंबरदार एवं सिवानी के व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *