सैनिक स्कूल ने मनाया 17वाँ स्थापना दिवस समारोह : कैप्टन ब्रिज किशोर 

0

City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी | जिले के ग्राम गोठड़ा स्थित सैनिक स्कूल में आज 17वाँ स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य कैप्टन (भा.नौ.) ब्रिज किशोर ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शिरकत की। उनके साथ विद्यालय उप-प्राचार्या विंग कमाण्डर सुनैना चाहार, प्रशासनिक अधिकारी मेजर जयसिंह राठौड़ उपस्थित रहें । वरिष्ठ अध्यापक गजेन्द्र सिंह चौहान ने अधिकारीगणों की अगुवाई की।

स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने केक काटकर किया। उनके साथ विद्यालय के पदाधिकारीगण, विद्यालय कप्तान हर्ष ठाकरान व कक्षा छह की नवागंतुक छात्रा निश्का उपस्थित रही। प्राचार्य कैप्टन (भा.नौ.) ब्रिज किशोर ने विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्धियों का उल्लेख किया प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में सभी कर्मियों व छात्रों को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन करते हुए विद्यालय की गरिमा व अनुशासन संवर्धित करने का आह्वान किया। उन्होनें विद्यालय द्वारा एनसीसी, खेल-कूद व अकादमिक क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों की जमकर सराहना की।

प्राचार्य संदेश के बाद विद्यालय कैडेट्स के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई । नन्हें सैनिको ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी का मनमोह लिया। कैडेटों के द्वारा स्वागत गीत, समूह-गान, बाल समूह नृत्य, बालिका समूह नृत्य, मूक अभिनय (माइम), हिन्दी तथा अंग्रेजी एकांकी आदि कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति की गई। विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया शिव तांडव नृत्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एकांकी, वह सर्वधर्म सद्भाव से जुड़ी अंग्रेजी एकांकी को बहुत अधिक सराहा गया। कार्यक्रम में विद्यालय के 453 विद्यार्थियों व 65 शैक्षिक व गैर-शैक्षिक कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

कैप्टन ने बताया कि सैनिक स्कूल की यह परंपरा रही है कि यह अपने स्थापना दिवस को हर वर्ष बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाता है ताकि इसमें अध्यनरत छात्रों के लिए यह एक प्रेरणा स्रोत का काम कर सके । आज के कार्यक्रम में विद्यालय के पिछले 16 वर्ष की उपलब्धियों को विविध कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।।जिससे हमारी आने वाली छात्र शक्ति देशभक्ति और देश प्रेम के जज्बे को अपने अंदर इस प्रकार भर सके कि उनके लिए देश सेवा ही सबसे बड़ा धर्म बन जाए। स्थापना दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य उन सभी अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मियों व छात्रों के प्रति समर्पण की भावना प्रकट करना है, जिन्होंने सैनिक स्कूल रेवाड़ी के पिछले 16 वर्षों के इतिहास में अपना तन-मन समर्पित किया है।

इस अवसर पर गत अकादमिक सत्र 2023-24 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के होनहार कैडेटों को व्यक्तिगत पुरस्कार वितरित किए गए।।इनमें कक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले तथा विषयों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स शामिल रहे । स्थापना दिवस कार्यक्रम की प्रस्तुतियों को देखकर उपस्थित दर्शकों ने कार्यक्रम प्रभारी सोहन सिंह, संगीत शिक्षक प्रदीप व सभी सदनाध्यक्षों के विशेष योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन्हें शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम के अन्त में छात्रों के लिए सैन्य परंपरा के अनुरूप बड़े खाने का आयोजन किया गया । संध्या समय विद्यालय के दृश्य-श्रव्य सभागार में सभी छात्रों को विद्यालय से जुड़े पिछले 16 वर्षों के इतिहास से जुड़ी “एक शाम- सैनिक स्कूल इतिहास के नाम” पीपीटी दिखाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *