वरिष्ठ व्याख्याता सुनीता जनावा नही मिला जाट सेवा समिति के मंच से बोलने का मौका
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। उपमंडल सिवानी में बुधवार को जाट धर्मशाला के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि प्रदेश के वित मंत्री जेपी दलाल नई धर्मशाला की नीव की आधार शिला रखी। उसके बाद जेपी दलाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जाट समाज को संगठित होकर अपने समाज का भला करना चाहिए। इससे पहले समाज सेवी राजबीर फरटिया ने धर्मशाला में बनने वाले होल 150×60 के हॉल की आधारशिला रखी। राजबीर फरटिया ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा की इस बनने वाले हॉल का पूरा खर्चा स्वयं अपने निजीकोष से करूंगा ।
जाट सेवा समिति के मंच पर पर आयोजन में अनुशासन की कमी देखी गई । मेघराज जिन्दल राजकीय महाविद्यालय में कार्यरत वरिष्ट व्याख्याता व समाजसेवी सुनीता जनावा को बोलने का मौका नही दिया।