बलेनो की टक्कर से पलटी पुलिस की गाड़ी, चार पुलिसकर्मी घायल
                City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। जहां एक तरफ पुलिस की तरफ से जन्माष्टमी पर्व को लेकर जगह जगह ड्यूटियां दी जा रही थी। वहीं जन्माष्टमी के दिन जनता की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस की गाडी को रॉंग साइड से आ रही एक मारूति बलेनो कार ने लापरवाही बरतते हुए शाम करीब 6 बजकर 30 मिनट पर टक्कर मार दी। टक्का्र इतनी भयंकर थी, कि पुलिस वालों की गाड़ी पलट गई और इस घटना में चार पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। हालांकि इस दौरान टक्कर मारने वाली गाड़ी भी पलट गई। पुलिस की गाड़ी में आदर्श नगर थाने के सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार, ड्राइवर मोहित सहित दो कॉन्स्टेबल सहित चार लोग सवार थे, चारो घायल हो गए। पुलिस की पलटी हुई गाड़ी को आसपास के लोगों ने सीधा किया। स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। वहीं घायल पुलिसकर्मियों को लोगों ने बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल में पहुंचाया। पुलिस की माने तो सेक्टर 62 सांई वाटिका के पास जन्माष्टमी के दिन मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्थाओं की जायजा लेने के लिए थाने से कार से सेक्टर 62 रोड से जा रहे थे। तभी सामने से तेजी से आ रही बलेनो ने पुलिस की गाड़ी में सामने से टक्कर मार दी, टक्कर के बाद गाड़ी पलट गई। कार चालक बल्लभगढ़ सुभाष कॉलोनी का रहने वाला है जिसका नाम भगवान सिंह है।
