एमवीएन विश्वविद्यालय में चार दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम का शुभारंभ
City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | एमवीएन विश्वविद्यालय में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए चार दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में लगभग 1000 छात्रों व 800 अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ, दीप प्रज्वलन, और सरस्वती वंदना के साथ की गई।
कुलपति डॉ. अरुण गर्ग ने छात्रों का स्वागत करते हुए शैक्षणिक शिक्षा के साथ-साथ रोजगार की तैयारी पर जोर दिया। उप कुलपति डॉ. एनपी सिंह ने विद्यार्थियों को उनके सपनों को साकार करने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। कुलसचिव डॉ. योगेन्द्र सिंह ने विश्वविद्यालय के नियमों का पालन करने पर बल दिया, जबकि प्रो. आहूजा और प्रो. राजीव रतन ने मेहनत, समर्पण, और नियमितता के महत्व पर जोर दिया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, कुलाधिपति वरुण शर्मा, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आयोजन अकादमिक समन्वयक प्रो. दयाशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रेरणादायक संदेशों से प्रेरित हुए।