होडल विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रणवीर सिंह ने चुनावी ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों के साथ की बैठक
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर होडल विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रणवीर सिंह ने मंगलवार को होडल स्थित लघु सचिवालय में चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। निर्वाचन अधिकारी रणवीर सिंह ने अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी व सतर्कता के साथ चुनावी ड्यूटी करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के दौरान निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रणवीर सिंह कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने हरियाणा के विधानसभा आम चुनाव 2024 की प्रक्रिया घोषित कर दी है। आयोग की ओर से जारी शेड्यूल अनुसार प्रदेश में 1 अक्तूबर, 2024 को चुनाव होंगे तथा 4 अक्तूबर 2024 को मतगणना उपरांत चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है, इसलिए सभी अधिकारी आचार संहिता की पालना करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव की ड्यूटी में लगाए गए सभी अधिकारी व कर्मचारी चुनाव आयोग की हिदायतों की पालना करते हुए अपनी ड्यूटी करें। सभी टीमों के इंचार्ज अपनी टीम के साथ बेहतर समवन्य व तालमेल बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र होडल में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी चुनाव ड्यूटी का निर्वहन गंभीरता व सतर्कता से करें। चुनावी ड्यूटी के दौरान किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाए। किसी भी तरह का संशय होने पर अपने उच्च अधिकारी से बातचीत कर उसे दूर करें। उन्होंने कहा कि चुनावी ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी समय पर और पूरी सूझबूझ के साथ कार्य करें। इस अवसर पर तहसीलदार अनिल कुमार, नायब तहसीलदार, बीडीपीओ प्रवीन कुमार, नायब तहसीलदार महोम्मद खान, नायब तहसीलदार कुनाल गोयल, बीईओ किरन बाला, बीईओ टेकचंद समेत चुनावी ड्यूटी से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।