जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में ऐतिहासिक पंचवटी मंदिर पर हुआ विशाल दंगल का आयोजन

0

City24news/ज्योति खंडेलवाल
पलवल | में जन्माष्टमी के अवसर पर ऐतिहासिक पंचवटी मंदिर पर सैकड़ों वर्षों से चली आ रहे विशाल दंगल का इस बार भी भव्य आयोजन हुआ जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय सचिव गौरव गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि सिरकत की जबकि दंगल की अध्यक्ष्ता कुंवर मुकेश राणा ने की। दंगल के बारे में जानकारी देते हुए मुकेश राणा ने कहा की यह दंगल सैकड़ों वर्षों से चला आ रहा है जिसमें हर बार देश के नामी गिरामी पहलवान अपना दम ख़म दिखते है। इस बार दंगल में सबसे बड़ी कुश्ती एक लाख रुपये की है। इस अवसर पर ठाकुर गुल्लू पहलवान, ठाकुर पप्पू पहलवान, थानसिंह, राहुल राणा, भिंडी, ठाकुर, सोरन पहलवान और जेपी पाठक विशेष रूप से मौजूद रहे। 

भाजपा नेता मुकेश राणा ने बताया की इस बार भी हर वर्ष की तरह मेले में दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान के पहलवानों ने हिस्सा लिया है और सबसे बड़ी कुश्ती जोंटी पहलवान दिल्ली और युधिस्टर पहलवान के बीच बराबरी पर छूटी जबकि दूसरी बड़ी कुस्ती सचिन और हनुमान पहलवान के बिच में बराबरी पर छूटी जबकि तीसरी कुस्ती में सुमित पहलवान ने दीपक पहलवान को हराकर जीत दर्ज कर ली। उन्होंने बताया की इनके अलावा इसमें सैकड़ों छोटी बड़ी कुश्ती हुई। वहीं मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव गौरव गौतम ने बताया की पंचवटी मंदिर महाभारत कालीन मंदिर है जहाँ पांडवों ने अपने वनवास का कुछ समय यहाँ व्यतीत किया था। इस मंदिर पर समय समय पर बड़े बड़े आयोजन होते रहते हैं उन्हीं में से दंगल की परम्परा भी सैकड़ों वर्षों से चली आ रही। इस मोके पर भाजपा नेता गौरव गौतम ने कहा की वो पलवल विधानसभा से भाजपा की टिकट को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं पार्टी अबकी बार उनकी अनदेखी नहीं करेगी और पलवल से भाजपा प्रत्याशी की जीत होगी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *