सोहना क्षेत्र में बाहरी उम्मीदवार का होगा विरोध। महापंचायत में लिया फैसला
City24news/संजय राघव
सोहना | विधानसभा क्षेत्र में बाहरी उम्मीदवार का विरोध किया जाएगा। जिंसके लिए सोहना व तावडू इलाके के नेतागण व नागरिक एकजुट रहेंगे। यह निर्णय सोहना कस्बे में आयोजित महापंचायत में लिया गया है। इसके अलावा राजनीतिक पार्टियों द्वारा स्थानीय नेताओं को टिकट न देने पर दोबारा महापंचायत बुलाकर फैसला लिया जाएगा। जिसमें स्थानीय नेता को पंचायती उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ाया जाएगा।
मंगलवार को स्थानीय पंजाबी धर्मशाला में सोहना विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य लोगों की महापंचायत आयोजित की गई। जिसमेँ तावडू खण्ड के लोग भी शामिल थे। उक्त महापंचायत की अध्यक्षता बुजुर्ग लाला देशराज गोयल द्वारा की थी। महापंचायत में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेतागण, पंच, सरपंच, पार्षद, नम्बरदार, पूर्व सरपंच, पूर्व विधायक आदि शामिल हुए। उक्त महापंचायत राजनीतिक पार्टियों द्वारा स्थानीय नेताओं की अनदेखी किये जाने के मुद्दे को लेकर बुलाई थी। ताकि राजनीतिक दल बाहरी उम्मीदवारों को टिकट न दें। कस्बे में पहली बार होने वाली ऐसी महापंचायत काफी देर तक चली। जिंसमें सभी नेताओं व जनमानस ने अपने अपने विचार रखे। तथा बाहरी उम्मीदवारों का विरोध किये जाने का पक्ष लिया। नगरपालिका के पूर्व प्रधान मोहनलाल सैनी ने कहा कि बीते 58 वर्षों के अंतराल में किसी भी राजनीतिक पार्टी ने स्थानीय नेता को उम्मीदवार नहीं बनाया है। बाहरी उम्मीदवार लोगों को बेवकूफ बनाकर वोट हासिल करके चुनाव जीत कर चले जाते हैं। जबकि उनको इलाके की समस्याओं से कोई भी लेना देना नहीं है। वहीं पहलवान सतबीर खटाना ने कहा कि अगर राजनीतिक पार्टियां स्थानीय नेता को टिकट नहीं देती हैं तो दोबारा पंचायत बुलाकर पंचायती उम्मीदवार घोषित करके चुनाव लड़ाया जाएगा। आप नेता धर्मेन्द्र खटाना ने कहा कि बाहरी नेता के मुद्दे पर सभी में एकजुटता है। जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। महापंचायत के अंत में सभी लोगों ने हाथ खड़े करके बाहरी उम्मीदवार का एकजुटता के साथ विरोध करने का फैसला लिया है। इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया है कि अगर पार्टियां स्थानीय नेता को टिकट नहीं देती हैं तो दोबारा महापंचायत बुलाकर पंचायती उम्मीदवार घोषित करके चुनाव लड़ाया जाएगा। इस महापंचायत में पूर्व विधायक चौधरी शहीदा खान, बाबू रविन्द्र गुप्ता, शैलेश खटाना, सुभाष बंसल, व्यापार मंडल संघ प्रधान मनोज बजरंगी, पार्षद हरीश नंदा, व्यापार मंडल प्रधान अशोक गर्ग, निहाल सिंह धारीवाल, चौधरी जावेद अहमद, पार्षद संदीप सिंगला पिंटू, कपड़ा यूनियन प्रधान प्रदीप सिंगला टोनी, पूर्व पार्षद रवि सिंगला, प्रताप रिठौज, बिनेश गूजर, सतीश घामडोज, पूर्व पालिका प्रधान अमृत सिंह बागड़ी, पूर्व पार्षद लेखराज, प्रदीप खटाना, आप नेता धर्मेन्द्र खटाना, कांग्रेसी नेता पंकज भारद्वाज, जवाहरलाल, समाजसेवी कमल छाबड़ी, मनीष खटाना आदि के अलावा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
नेताओं के साथ समर्थक
आयोजित महापंचायत में आमंत्रित स्थानीय नेताओं के साथ उनके समर्थक भी काफी संख्या में पहुंचे थे। जिससे धर्मशाला में भारी भीड़ जुट गई थी। नेतागण अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते दिखाई दिए थे। इसके अलावा कई नेता अकेले ही पहुंचे थे।
ReplyForwardAdd reaction |