स्कूल में जन्माष्टमी का धूमधाम से मनाया
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | गांव गढ़ी पट्टी में स्थित सर्वज्ञ स्मार्ट किड्स प्ले स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में स्कूल की चेयरपर्सन पूजा कौशिक मोजू थी जबकि अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक मुकेश बाबू ने की। इस मौके पर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चो ने राधा-कृष्ण की पोशाक में ब्रज के भजनों पर नृत्य प्रस्तुत किया और भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर नाटक प्रस्तुत किए। इस मौके पर चेयरपर्सन ने बृज में श्रीकृष्ण की लीलाओं के बारे में बच्चों को विस्तार में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बृज में भगवान श्रीकृष्ण ने एक से एक लीलाएं रची थी। उन्होंने कहा कि हमारे बृज में इस श्री कृष्ण जन्माष्टमी का विशेष महत्व है। रात को बारह बजे जब भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होता तो मंदिरों में ढोल नगाड़ों के साथ इस पर्व को मनाया जाता है। इसके अलावा मंदिरों में वितरित होने वाले प्रसाद को ग्रहण कर लोग अपना व्रत खोलते है। इस मौके पर बच्चो को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कोमल, शिवानी, भावना, सपना, प्रिया, देववती, बिमलेश, पूजा, पूनम, निशा के साथ अन्य स्कूल स्टाफ व सैकड़ो स्कूली बच्चे मौजूद थे।