आयो रे आयो भायो तारणहार आयो रे
माता देवकी, वासुदेव, तारणहार के जयघोषों से गूंज उठा वातावरण
रत्न जड़ित पालने में बालक श्री कृष्ण को झुलाकर किया पुण्यार्जन अर्जित
शंखनाद की मधुर ध्वनियों से भक्तिमय हो गया वातावरण
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | माता देवकी ,वासुदेव ,तारणहार के जयघोषों की गूंज के साथ प्राचीन शिव मंदिर अस्थल नगीना में पूरी निष्ठा, आस्था,उमंग, हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी शास्त्रो विधि विधान मंत्रोच्चारण के साथ आरती पूजा अर्चना करके धूमधाम से मनाई गई। प्रातः काल से ही मंदिरों में भक्तजनों की बहुत अधिक संख्या रही।
धार्मिक मार्मिक झांकियां से दिया जनसंदेश:- प्राचीन शिव मंदिर अस्थल कमेटी के प्रधान किशन चंद गुप्ता व सर्वजातीय सेवा समिति की उपाध्यक्ष रजत जैन ने संयुक्त रूप से बताया की विभिन्न मनभावन, मनमोहक,मनोरम, सुंदर आकर्षित झांकियां बनाई गई। सांस्कृतिक धार्मिक मार्मिक झांकियां के द्वारा सुंदर जीवंत चित्रण कर समाज को एक सकारात्मक जनसंदेश देने का संपूर्ण सार्थक प्रयास किया। झांकियां के द्वारा सुंदर अर्थपूर्ण चित्रण को देखकर जनता भाव विभोर हो गई ।सुंदर मनोरम झाकियों को देखकर मुक्त कंठ प्रशंसा करती नजर आई।
भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार:- शिवालय में शिव परिवार के साथ स्थापित शिवलिंग का भगवान महाकाल की छवि के रूप में मनभावन मनमोहक श्रृंगार कर जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंदिरों की सजावट देखकर जनता हुई मंत्रमुग्ध:- अस्थल मंदिर के प्रांगण में चहुंओर हरियाली के साथ बने शिवालय श्री हनुमान मंदिर, श्री भैरवनाथ, मंदिर चरण छत्री, ,पक्षी चुग्गा स्थल की भव्य सजावट ने कार्यक्रम की भव्यता में चार चांद लगा दिए। इसके अतिरिक्त माता दुर्गा मंदिर पथवारी,श्री शीतला माता मंदिर ,श्री शिव मंदिर बगीची, श्री हनुमान मंदिर गोहरवाली चौक, श्री शिव मंदिर सैनी मोहल्ला, आदि नगीना के विभिन्न मंदिरों में पारंपरिक साज सज्जा के साथ आधुनिक विद्युत संचालित रंग बिरंगी विद्युत लडयो के द्वारा भव्य सुंदर सजावट कर मंदिरों को जगमग कर दिया।
संध्याकालीन भक्ति संध्या:- मंदिर जी के पुजारी पंडित बाबूराम शर्मा के पावन सानिध्य में भगवान श्री कृष्णा, श्री शिव पार्वती, वीर बजरंगी, विष्णु हरि, भैरवनाथ, आदि की पूर्ण श्रद्धा आस्था लग्न निष्ठा के साथ विधि पूर्वक मंत्रोंच्चारणो शंखों व आधुनिक व पारंपरिक व वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनियों के साथ पूजा अर्चना आरती भजन कीर्तन राष्ट्र व विश्व कल्याण की भावना के साथ की गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन:- श्री शिव मंदिर सैनी मोहल्ला मे धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें भगवान श्री कृष्ण के जीवन चरित्र से संबंधित लीलाओं का मनमोहन मनभावन जीवंत चित्रण कर जनसमूह का मनमोह लिया।
श्री कृष्ण जन्म के साथ तारणहार के जयघोषों से गूंज उठा मंदिर प्रांगण:- भादो माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को तेज आवाज व गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय भविष्यवाणी ने सबको अचंभित कर हिलाकर रख दिया।रात्रि 12:00 बजे जैसे ही अष्टमी को श्री कृष्ण का जन्म हुआ तो तारणहार के उद्धोषो के जयकारों व कृष्ण मुरारी की जय घोषों से सारा वातावरण कृष्णमय होने के साथ आनन्दमय हो गया, उपस्थित जन समूह में एक दूसरे को कृष्ण जन्म की बधाई देने को उत्सुक नजर आए।
शंखनाद के साथ हुआ वातावरण भक्तिमय:-शंखनाद के साथ आधुनिक व पारंपरिक वाद्ययंत्रों की मधुर ध्वनियों के साथ भगवान कुंज बिहारी की आरती से समस्त वातावरण भक्तिरस से ओतप्रोत हो गया। ताराहरण के आने की वजह से चहुँओर हर्षोल्लास की लहर की छटा छा गई।
स्वर्ण रत्न जड़ित पालने में झुलाया बालक श्री कृष्ण :- भगवान श्री कृष्ण के जन्म के पश्चात भक्तजनों ने बालक श्री कृष्ण को स्वर्ण रत्न जड़ित पालने में झूलाकार ईश्वर का गुणगान कर पुण्यार्जन अर्जित किया। उपवास रखने वाले भक्तजनों ने श्री कृष्ण के जन्म के पश्चात प्रसाद ग्रहण कर रात्रि में चंद्रमा को देखकर श्री कृष्ण से विश्व कल्याण की मंगल कामना व भावनाओं के साथ अपना उपवास खोला। मंदिरों में प्रसाद भी वितरित किया गया प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तजनों की लंबी-लंबी पंक्तियां लगी रही।
श्री कृष्ण राधा रानी की पोशाक की रही धूम:- श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर नन्हे मुन्ने बच्चों में भी जबरदस्त उत्साह रहा नन्हे मुन्ने बच्चे श्री कृष्ण राधा रानी की पोशाक पहनकर श्री कृष्ण राधा रानी बनकर घूमते फिरते आनंदित नजर आए।
विभिन्न मंदिरों में मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी:- कस्बा के श्री शिव मंदिर बगीची, श्री शीतला माता मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर पथवारी, श्री हनुमान मंदिर गोहर वाली चौक, श्री शिव मंदिर सैनी मोहल्ला, आदि मंदिरों में भी कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाई गई व विशेष पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर नंदकिशोर शर्मा, यज्ञ शर्मा,ब्रह्मदत्त शर्मा ,आनंद गुप्ता, जगन शर्मा, पूर्व सरपंच सुभाष चंद गुप्ता,जजपा के प्रदेश प्रवक्ता राहुल जैन, नितिन दुबे, शिवकुमार आर्य, समाजसेवी रजत जैन, नेमचंद गोयल,मोनू शर्मा, दीपमाला गोयल, राधिका जैन,वीणा सैनी,दिन्ना सैनी, सतपाल सैनी,अनिल जैन,अप्पू सोनी,सचिन जैन, कैलाश सोनी,घीसाराम सैनी, प्रदीप जैन, भोलाराम सैनी, महावीर सैनी, बृजमोहन जैन, अरहंत जैन,संदीप सैनी,कमल शर्मा, मानसिंह सैनी, रामकिशन प्रजापत, भीमन प्रजापत, बदले प्रजापत,चमन गोयल, चमन सैनी,विनीत गुप्ता,रोहित जैन,मंयक सिंगला, धर्मवीर कोहली,गिर्राज गजमोती, मानक सैनी,पूर्व पंच प्यारेलाल,आदि उपस्थित रहे।