गांव गढ़ी पट्टी का शहीद राजवीर सिंह स्टेडियम हुआ जर्जर

0
  • . गांव गढ़ी पट्टी में जिले में सबसे जायदा नौजवान फौज में
  • इस गांव के दो जवान हो चुके हैं शहीद लेकिन उसके बाद भी खेल स्टेडियम पर नहीं प्रशासन और नेताओं का कोई ध्यान 

city24news@ऋषि भारद्वाज

पलवल | गांव गढ़ीपट्टी में बने शहीद लास नायक राजवीर सिंह खेल स्टेडियम की हालत पिछले लगभग 15 वर्षों से जर्जर है। स्टेडियम में ग्रामीणों ने अवैध तरीके से कब्जे भी किए हुए  है। खेल स्टेडियम की हालत जर्जर होने चलते गांव के युवा सड़क पर दौड़ लगाकर सेना की तैयारी करने के लिए मजबूर है। जिस वजह से वह कई बार हादसों का शिकार भी हुए हैं। इतना तो तव है जब इस गांव के दो जवान शहीद हो चुके हैं और इस गांव से जिले में सबसे ज्यादा नौजवान सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे हैं।

  गांव गढ़ीपट्टी के रहने वाले डॉक्टर जयपाल,डाक्टर बिजेंद्र सिंह,अजय सौरोत ,मास्टर सरजीत,गोपाल फौजी, सुमेर सिंह फौजी, प्रह्लाद सिंह फौजी घनस्याम, मोहन श्याम फौजी, विजय फौजी और विजयपाल ने बताया कि गांव गढ़ीपट्टी में 12 एकड़ भूमि पर वर्ष 2004 में कारगीर शहीद राजवीर सिंह के नाम से खेल स्टेडियम बनाया गया था। जिसकी हालत पिछले लगभग 15 वर्षों से जर्जर है। इस ओर न तो खेल विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान दिया जा रहा है और न ही प्रशासनिक अधिकारी और क्षेत्र के नेता इस और कोई ध्यान दे रहे है। जिले में गांव गढ़ीपट्टी से सबसे ज्यादा युवा भारतीय सेना में भर्ती होकर  देश की सेवा कर रहे है। स्टेडियम की हालत जर्जर होने के चलते गांव के युवा मजबूरन सेना में भर्ती के लिए सड़कों पर दौड़ लगाकर सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे है। जिस वजह से आए दिन  हादसों का शिकार भी हो रहे है। खेल स्टेडियम की चार दिवारी भी टूटी हुई है। इतना नहीं स्टेडियम के अंदर ग्रामीणों द्वारा अवैध तरीके से कब्जे भी किए गए है। ग्रामीणों ने कहा की उन्होंने इस बारे में खेल अधिकारी से लेकर नेताओं तक शिकायत की लेकिन उसके बाद भी अभी तक इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है। 

क्या कहते हैं खेल अधिकारी

वही जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पहले जो बजट आया था। उसे खेल स्टेडियम की चार दिवारी बनाने के लिए खर्च किया गया। उसके बाद बजट के लिए किसी के द्वारा कोई मांग नहीं की गई। अब देखने मे यह आया है कि खेल स्टेडियम में ग्रामीणों द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किया गया है। जिस संबंध विभाग द्वारा जिला पंचायत अधिकारी को पत्र लिखकर कर अवैध तरीके से किए गए कब्जे को हटाने की मांग की गई है। जैसे ही यहां से अवैध कब्जा हटा दिया जाएगा। उसके बाद विभाग को स्टेडियम के लिए बजट के लिए लिखा जाएगा और बजट मंजूर होने के बाद स्टेडियम की भव्य तरीके बनाने का कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *