हरियाणवी कल्चर की हर जगह है विशेष पहचान: बीईओ सिवानी 

0

आरोही मॉडल स्कूल में धूमधाम से हुआ खण्ड स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज
सिवानी मंडी, सतीश खतरी (पंजाब केसरी)
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी | उपमण्डल के निकटवर्ती गांव खेड़ा स्थित आरोही माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को खण्ड स्तरीय कल्चरल फेस्ट-2024का आयोजन धूमधाम से किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल परिसर में वाणी और विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिवानी के खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ.सुरेन्द्र सिंह मौजूद रहे। तथा इसकी अध्यक्षता आरोही स्कूल प्रिंसीपल डॉ.संजय कुमार मिश्र ने की।इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बीईओ ने कहा कि समय-समय आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों का चहुंमुखी विकास होता है और उनमें अपनी संस्कृति के प्रति लगाव पैदा होता है।ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है,आज वे हर क्षेत्र में आगे रहते हैं।इसकी जानकारी देते हुए आरोही मॉडल स्कूल के प्राचार्य डॉ.संजय मिश्रा ने बताया कि आज के इस प्रोग्राम में सिवानी खण्ड के विभिन्न स्कूलों से छात्र-छात्राओं ने ग्रुप डांस,सोलो डांस, स्किट और रागिनी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिवानी मंडी ने ऑल ओवर विजता की ट्राॅफी हासिल की।कार्यक्रम के अंत में बीईओ सिवानी ने सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा स्कूल प्राचार्य ने सभी आगंतुक मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर खण्ड के विभिन्न स्कूलों से प्राचार्य सुरेश कुमार,अनील कुमार,पुष्करदत्त संगीता,अनिता,प्रमोद कुमार,रामधन, राजीव सहित बीईओ कार्यालय से मामराज शर्मा,सुषमा इत्यादि उपस्थित रहे।मंच संचालन महेंद्र सिंह व राकेश ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमन,मीना,पूनम,रुक्मणी,राजेश,सरोज,रोहतास,सुधीर,विनोद,नवीन,नीशाव अनुपम ने जज की भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *