धनौंदा में आयोजित होने वाले बाबा दयाल मेले में होगा रागनी कंपीटीशन
4-5 सितंबर की रात को रागनी गायक करेगें श्रोताओं का मनोरंजन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-दादरी मार्ग स्थित गांव धनौंदा में बृहस्पतिवार 5 सितंबर को भादौ शुदी द्वितीया तिथि को बाबा दयाल मेले का आयोजन किया जायेगा। इस बारे में वेदपाल दहिया ने बताया कि मेले में खेलकूद प्रतियोगिता के आलवा रागनी कंपीटीशन व भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को 21 रूपये से लेकर 21 हजार रूपये तक की कुश्ति होगी। 4 सितंबर की रात के समय सुरेंद्र शर्मा, हरीश शर्मा, गीता चैधरी, बेबी सपना की ओर से रागनी कंपीटीशन के माध्यम से श्रोताओं का मनोरंजन किया जायेगा। 5 सितंबर की रात साढे आठ बजे से बाबूदान सिंह की ओर से रागनी प्रस्तुत की जायेगीं। मेले के मुख्यातिथ अतर लाल होगें। विशिष्ट अतिथि के रूप में गांव की महिला सरपंच बीनू देवी उपस्थित रहेगीं। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए मेला कमेटी के प्रधान ठाकुर रतन सिंह, उनकी टीम सहित पुलिस कर्मचारी नजर रखेगें।