कमेरे समाज को एक प्लेटफ़ार्म पर लाना ज़रूरी
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी | प्रदेश के विकास में दलित,बैकवर्ड व कमेरे समाज का महत्वपूर्ण योगदान है इसलिए अब हम सबको एकजुट होकर एक प्लेटफ़ार्म पर आना होगा ।तभी हमारा विकास व उत्थान सम्भव है यह बात कांग्रेस पार्टी के पिछड़ा वर्ग के प्रधान जगदीश मन्ढोलीवाला ने सिवानी में होने वाले दलित बैकवर्ड सम्मेलन के लिए कार्यकर्ताओं से सम्पर्क साधते हुए कही ।उन्होंने कहा कि वे समाज के लोगों को एकजुट व जागरूक करने के लिये ये सम्मेलन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि 24अगसत को सिवानी में सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है इसलिए सभी साथी इसमें बढ़ा-चढ़कर हिस्सा ले ।मन्ढोलीवाला ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है इसलिए सभी साथी सिवानी में पहुँचे ताकि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार कर सकें कांग्रेस पार्टी ने हमेशा दबे कुचले शोषित व पीड़ित वर्ग की पिडा को समजा है व उत्थान के लिये कार्य किया है ।उन्होंने कहा कि सम्मेलन के प्रति कार्यकर्ताओं में भारी जोस व उत्साह है इसको देखते हुए कह सकते हैं कि भारी संख्या में लोग पहुँचेंगे सिवानी खंड के दर्जन भर गांव के दौरा करते हुए जोगी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष संजय जोगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की हरियाणा में लहर है कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी सरकार आने पर बैकवर्ड समाज व दलित समाज के लोगों के काम होंगे सरकार आने पर हर लोगों तक जन सुविधा पहुंचाई जाएगी । इस दौरान उनके साथ जोगी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष संजय जोगी व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, दलित नेता पवन गोकुलपुरा, मनोज जोगी, दिनेश रंगा, मनोज सिवाच, अनिल नायक, सोमबीर जोगी आदि मौजूद रहे।