रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के लीकेज साइफन को दुरूस्त किए बिना लगाई जा रही उखाडी गई सीमेंट की टाइल
कनीना-महेंद्रगढ सडक मार्ग पर उन्हाणी के समीप की जा रही लोपापोती
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-महेंद्रगढ स्टेट हाईवे 24 पर उन्हाणी के समीप से गुजर रही रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के लीकेज साईफन को दुरूस्त किए बिना ही जेसीबी मशीन से हटाई गई सीमेंट की टाइलों को पुन: लगाकर लीपापोती की जा रही है। ठेकेदार के कारिदें शीघ्रता से कार्य कर रहे हैं। पुलिया से पानी का रिसाव होने के कारण लंबे समय से सडक खंडित थी। जहां छोटे-बडे अनेकों हादसे घटित हो चुके थे। लगाई जा रही टाइलों का एक समान लेवल न होने से हालात पहले से और अधिक बदतर होने की संभावना है। वाहन चालकों वेदपाल सिंह, सतबीर सिंह, सुनील कुमार,राजेश कुमार, नरेश यादव, कप्तान सिंह ने जिला प्रशासन से साइफन को लीकेज दुरूस्त कर सडक निर्माण करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बारिश के समय यहां से वाहन रेंगकर निकल रहे हैं। दूसरी ओर हाल ही में हुई अच्छी बारिश के बाद फसल में सिंचाई होने पर किसान प्रसन्नचित मुद्रा में हैं। कृषि विभाग के एडीओ विकास यादव ने बताया कि कनीना विकास खंड में करीब 33 हजार हैक्टेयर कृषि योज्य भूमि है जिसमें से 19 हजार हैक्टेयर भूमि में बाजरा, 6 हजार हैक्टेयर में गवार 7 हजार हैक्टेर भूमि में कपास तथा 98 हैक्टेयर रक्बे में मंूग की खेती गई है। बारिश होने के बाद क्षेत्र में खरीफ की फसल लहलहा रही है। बाजरे की बंपर पैदावार का अनुमान है। उन्होंने बताया कि बारिश की संभावना बनी हुई है। किसान फसल सिंचाई में संयम बरतें। रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटी के लीकेज साइफन को दुरूस्त किए बिना लगाई जा रही पुरानी टाईलों को लेकर नहर विभाग के एक्सईएन अजेंद्र सुहाग से जानकारी लेनी चाही। उनके मोबाईल फोन पर घंटी घनघनाती रही लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया।