मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप प्लान तैयार, अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करेगा अभियान
डिजिटल मीडिया के इस्तेमाल पर रहेगा फोकस, जनसभा, कार्यशाला होंगी आयोजित
एडीसी के दिशा-निर्देशन में चलेगा स्वीप अभियान
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में स्वीप गतिविधियां भी शुरू हो चुकी हैं। मतदाता जागरूकता अभियान के लिए योजना तैयार की गई है जिसके अनुसार ही जिले में व्यापक स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य जिले के सभी मतदाताओं को उनके मतदान अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है, ताकि आगामी चुनावों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जानकारी दी कि स्वीप गतिविधियों के लिए एक विस्तृत प्लान तैयार किया गया है। इस प्लान के अंतर्गत जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। ये गतिविधियाँ मतदाता शिक्षा, प्रशिक्षण और जागरूकता के विभिन्न पहलुओं को कवर करेंगी, जिससे हर वर्ग के लोगों को चुनाव प्रक्रिया और उनके मतदान अधिकारों के बारे में जानकारी मिल सके। इस अभियान की निगरानी और संचालन की जिम्मेदारी अतिरिक्त जिला उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक को सौंपी गई है। प्रदीप सिंह मलिक स्वीप गतिविधियों की नोडल अधिकारी के रूप में काम करेंगे और उनके दिशा निर्देश में यह अभियान चलाया जाएगा। उनके नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्कूलों, कॉलेजों, पंचायतों और अन्य सामाजिक संस्थाओं को शामिल किया जाएगा।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि स्वीप गतिविधियां मतदाता जागरूकता में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित की जाती है, जिससे चुनावों में व्यापक और सक्रिय भागीदारी होती है। उन्होंने कहा कि बीते लोकसभा चुनावों के दौरान भी जिले में बड़े स्तर पर प्रभावी स्वीप अभियान चलाया गया था, जिसके सकारात्मक परिणाम मिले थे। उपायुक्त ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाताओं की अधिक से अधिक सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। इस अभियान के तहत विभिन्न माध्यमों से लोगों को मतदान के महत्व और प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिसमें जनसभा, कार्यशालाएं, पोस्टर और डिजिटल मीडिया का उपयोग शामिल होगा।