होडल में प्रेसवार्ता के दौरान समाज सेवी नवीन रोहिल्ला ने विधायक जगदीश नायर पर लगाए गम्भीर आरोप 

0

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; module: video; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: Beauty ; sceneMode: 0; cct_value: 5200; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 119.0; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: 0; weatherinfo: null; temperature: 48;

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | समाज सेवी डा नविन रोहिला ने बीजेपी से विधायक जगदीश नायर पर लगाए घोटाले के गम्भीर आरोप कहा की सरकार द्वारा दी गई ग्रान्ट में नायर ने किया है घोटाला और फेशबुक पर गलत आकडे डाल कर लोगो को न गुमराह किया जा रहा है होडल गोढोता चोक के निकट अपने कार्यालय पर प्रेसवार्ता का किया आयोजन प्रेसवार्ता के दोरान समाज सेवी नविन रोहिल्ला ने बीजेपी विधायक जगदीश नायर पर गम्भीर आरोप लगाए और कहा की जगदीश नायर ने फेशबुक पर एक पोस्ट अपलोड की जिसमे दर्शाया गया है की किस ग्राम पंचायत में कितने पेसे गारन्ट के आये है और जगदीश नायर जीने दर्शाया है की होडल विधान सभा के लिए सरकार द्वारा 25 करोड़ की ग्रान्ट आई है नविन रोहिल्ला ने कहा समाजसेवी डा. नवीन रोहिल्ला ने कहा कि जब प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए करोडों रुपए की ग्रांट भेजी जा रही है तो स्थानीय विधायक विकास कराने में पीछे क्यों रहे हैं? क्षेत्र के अधिकांश गावों में विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ है।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; module: video; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: Beauty ; sceneMode: 0; cct_value: 5200; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 119.0; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: 0; weatherinfo: null; temperature: 48;

उन्होंने भाजपा विधायक जगदीश नायर पर विकास के लिए भेजे गए करोडों रुपयों का घोटाला किए जाने का आरोप लगाया है। डा. रोहिल्ला ने विधायक नायर से क्षेत्र के विकास के नाम पर भेजे गए करोडों रुपए की राशी का हिसाब मांगा।  डा. नवीन रोहिल्ला शुक्रवार को अपने गोडोता चौक स्थित कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहीं थी  इस अवसर पर डा. रोहिल्ला ने भाजपा विधायक नायर ने विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच साल में कराए विकास कार्यों का हिसाब मांगते हुए कहा कि जब सरकार द्वारा विकास के लिए करोडों रुपए की ग्रांट भेजी गई है तो वह इसे लगाने में क्यों विफल रहे। उन्होने कहा कि विधायक नायर ने अपने फेसबुक एकाउंट पर डाली गई 25 करोड रुपए की विकास राशी को गलत साबित करते हुए बताया कि सरकार से विकास के लिए राशी रिलीज हो चुकी है, लेकिन उसके बावजूद भी क्षेत्र की जनता विकास के लिए तरस रही है। उक्त रराशी विधायक द्वारा कहां पर खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि जगदीश नायर तीन बार विधायक रह चुके हैं और प्रत्येक बार जनता को धोखा देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि होडल क्षेत्र की जनता का दुर्भागय है कि यहां दो ही व्यक्ति बदल बदल कर क्षेत्र से विधायक बनते रहे हैं। एक बार उदयभान तो दूसरी बार जगदीश नायर सांठगांठ करके विधायक बनते रहे हैं। उक्त दोनों राजनेता क्षेत्र की जनता के भविष्य को खराब करने का काम कर रहे हैं। विधायक नायर स्वयं ही शहर और ग्रामीण क्षेत्र में विकास के नाम पर जीरो जीरो लिखकर डाल रहे हैं। भाजपा सरकार द्वारा भेजा गई करोडों रुपए की राशी कहां गई और क्यों खर्च नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के विकास के लिए 25 करोड रुपए की राशी भेजी गई है, लेकिन अधिकांश गावों में रास्ते आज भी कच्चे और कीचड युक्त हैं। जहां से ग्रामीण महिला,पुुरुष,बुजुर्ग और छोटे छोटे बच्चे कीचडयुक्त रास्तों से ही निकलने को मजबूर हैं। यही हाल शहर होडल का है, जहां विधायक नायर पिछले पांच साल से लगातार नारियल फोड रहे हैं, लेकिन शहर के जर्जर रास्ते,जाम पडी सीवरेज लाईनें,जगह जगह लगे गंदगी के अम्बार और कीचड से लवालव नालियां विकास की पोल खोल रही हैं। शहर में गंदे और बरसाती पानी की निकासी के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ तथा शहर में विभिन्न जगहों पर ड्रेनों का निर्माण कराने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन मामूली सी बरसात में पूरा शहर जलमगन हो जाता है। ग्रामीण महिला पुरुष पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। प्रदेश सरकार समय समय पर क्षेत्र के विकास के लिए करोडों की राशी उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन उक्त विकास केवल कागजों में ही सिमट कर रह गया है,जबकि धरातल पर सब कुछ शून्य है। डा. नवीन रोहिल्ला ने भाजपा विधायक जगदीश नायर पर विकास के नाम पर करोडों रुपए के घोटाले का आरोप लगाते हुए उनसे पिछले पाचं साल का हिसाब मांगा है। इस अवसर पर उनके साथ बिजली विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता मदनलाल रोहिल्ला, सत्यवीर पार्षद,पंडित नवल, मदन बोराका, प्रेमचन्द दीघोट,विजय,भगतसिंह,राजकुमार,खजान सिंह,होशियार सिंह,प्रमोद, सपना, अनीता,सुनीता,बबली आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *