पिता -पुत्र को सता रहा है टिकट कटने का डर :सत्यदेव यादव
पिता ने जल्द बाजी में की पुत्र के चुनाव लड़ने की घोषणा
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी | प्रदेश में चुनाव का बिगुल बज चुका है, राजनैतिक पार्टियां अभी अपने उम्मीदवारों के चयन में जुटी हैं वहीं कैप्टन अजय सिंह यादव ने जल्दबाजी में बिना हाईकमान की इज्जाजत के अपने पुत्र की 9 सितम्बर को नामांकन भरने की तिथि भी घोषित कर दी, इस से साफ जाहिर है कि कैप्टन अजय सिंह यादव को डर है कि कहीं उनके बेटे की उनकी तरह ही टिकट न कट जाए क्योंकि कैप्टन का अपनी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से छत्तीस का आंकड़ा रहा है। भाजपा के महामंत्री सत्य देव यादव ने यह भी कहा कि नामांकन की घोषणा से कांग्रेस पार्टी के ही एक आलाकमान पदाधिकारी ने तंज भी कसा है कि कैप्टन परिवार अति आत्मविश्वासी हो रहा है। सत्यदेव ने कहा की कैप्टन कभी अपने आप को बार बार सीएम बनने की बात करते रहे है और अब बेटा डिप्टी सीएम के ख्वाब देख जनता व अपने कार्यकर्ताओं को भ्रमित कर रहा है। यह परिवार सिर्फ शोसेबाजी में विश्वास रखता है और लोगों को मूर्ख बंनाने का कार्य करता है। अब जनता इनके बहकावे में नहीं आएगी। भाजपा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनीं ने अपने मात्र 1-2 माह के कार्यकाल में ही प्रदेश की जनता की समस्याओं का हल कर उनका दिल जीत लिया है। प्रदेश में फिर से तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।