रेवाड़ी में रोहिंग्या व बांग्लादेशी मुसलमानों को लेकर हिन्दू संगठनों ने जताया रोष

0

प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। रेवाड़ी में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या व बांग्लादेशी मुस्लमानो की जांच व कानूनी कार्यवाही हो, विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल ने बताया कि बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय विशेषकर हिन्दू समाज पर सुनियोजित ढंग से हो रहे अत्याचार, मंदिरों पर हमले, हिन्दुओं के घरों में आगजनी, माताओं-बहनों के प्रति अमानवीय व्यवहार, बलात्कार, अंग भंग करना से भी निम्न स्तर का व्यवहार किया जा रहा है। इस विषय को गम्भीरता से लेते हुये रेवाडी में हिन्दू समाज सड़को पर उतरा व सचिवालय पहुचकर एसडीएम महोदय को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि शीघ्र अति शीघ्र बांग्लादेश में घट रही घटनाओ को रोका जाये एवं अल्पसंख्यक व हिन्दुओ की सुरक्षा की जाये। श्यामसुंदर ने बताया कि हिन्दू समाज द्वारा एक अतिरिक्त ज्ञापन उपायुक्त महोदय के नाम सोपा गया है जिसमे बढती आपराधिक घटनाओं का हवाला देते हुये कहा है कि शहर में आपराधिक घटनाएं बढती जा रही है जिनमें बाहरी लोगों पर वारदात करने का संदेह होता है। ऐसी कई शिकायतें आई हैं जिनमें बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के डेरा डाले जाने की बात कही गयी है। अवैध रूप से रह रहे रोहिग्याओं और घुसपैठियों की वजह से अनेकों घटनाओं की आशंका बनी रहती है। जिलामंत्री राजकुमार यादव ने कहा है कि आपराधिक वारदातों को कम करने के लिए प्रसाशन से निम्न मांगो पर कार्यवाही हेतु मांग की है जिसममें रेवाडी जिले में अवैध रूप से बसी सभी झुगियों की जांच हो।

रेवाडी जिला मे अलग अलग इलाकों में अवैध रूप से रह रहे रोहिग्याओं और घुसपैठियों की पहचान के लिए सर्वे कराया जाये व अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या व बांग्लादेशी मुस्लमानो पर कानूनी कार्यवाही हो।

जिले में अवैध रूप से प्रयोग में लायी जाने वाली रिक्शा जो मोटरसाइकिल या स्कूटर के वास्तविक स्वरूप को बदलकर तीन पहिये की रिक्शा या रेहड़ी जैसी बनाई गई है जिनके ऊपर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर भी नही होता, ऐसे वाहनों की जांच कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाये।

जिला प्रशाशन की तरफ से सभी ग्राम पंचायतों, वार्ड परिषद एवं अन्य प्रतिनिधित्व करने वालो को निर्देश दिया जाये कि संदेह होने पर फेरी लगाने वालों से पूछताछ कर उनकी जांच की जाये क्योकि अक्सर देखा गया है कि जिन साधनों का वो प्रयोग करते है उन पर अक्सर रजिस्ट्रेशन नंबर नही होता। जिलेभर में अवैध रूप से रह रहे रोहिग्याओं और घुसपैठियों का डेटा सार्वजनिक किया जाये।

अतः आपराधिक वारदातों को कम करने के लिए घुसपैठियों का सर्वे होकर बाहर निकाला जाना जरूरी है। प्रदर्शन में अनेकों हिन्दूवादी संगठनों ने हिस्सा लिया जिसमे सैकड़ो की संख्या में उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed