प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पुनः प्रदेश अध्यक्ष बने रामपाल यादव
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की एक बैठक कोसली विधानसभा के गांव बरेली कलां स्थित रामपाल यादव के कार्यालय पर हुई। बैठक में प्रदेश के तमाम पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के संरक्षक जवाहरलाल दूहन ने की। बैठक को संबोधित करते हुए जवाहरलाल दुहन ने कहा कि एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके रामपाल यादव को फिर से निवेदन कर एसोसिएशन से जोड़ा गया है। एसोसिएशन ने इनका इस्तीफा मंजूर ही नही किया। उपस्थित सभी स्कूल संचालकों ने एकमत होकर पुनः रामपाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की बात कही। एसोसिएशन के निवेदन पर रामपाल यादव ने प्रदेश अध्यक्ष का पद स्वीकारते हुए अपनी सेवाएं एसोसिएशन को फिर से देने पर सहमति जताई। रामपाल यादव ने कहा कि वे किसी निजी कारणवश इस पद से इस्तीफा दे चुके थे लेकिन एसोसिएशन के निवेदन पर फिर से अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की व्यस्तता के चलते वे चार अक्टूबर के बाद अपनी सेवाएं एसोसिएशन को हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पद के रूप से देंगे। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पदाधिकारियों ने रामपाल यादव को चुनावों में अपना समर्थन देते हुए कहा कि वे सब चुनाव में तन मन धन से उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। एसोसिएशन के सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी से मांग की है कि कर्मठ और जुझारू छवि के ईमानदार नेता को इस बार कोसली क्षेत्र का नेतृत्व करने का अवसर प्रदान करें ताकि वे भाजपा की झोली में इस सीट को जीतकर पार्टी को मजबूत करने का काम करें। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन रामपाल यादव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी। टिकट मिलने पर सभी स्कूल संचालक रामपाल यादव को जिताने के लिए दिन रात एक कर देंगे। इस अवसर पर महेंद्रगढ़ जिला अध्यक्ष पवन तंवर, गुरुग्राम जिला अध्यक्ष धर्मवीर यादव एवम संरक्षक जवाहरलाल दूहन ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर महेंद्रगढ़ से जगदेव यादव, प्रमोद शास्त्री गुड़गांव से अनिल कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, मनीष कुमार, श्रीभगवान, रणधीर सिंह, रेवाड़ी से सुरेंद्र चौहान, रणबीर सिंह, सतपाल भडंगी, रामचंद्र, ओमवीर, देवेंद्र यादव, मुकेश धारूहेड़ा, विक्रम सिंह धारूहेड़ा, सुमेर सिंह, सुरेंद्र सिवाच, अजय यादव, धीरू रोहड़ाई, जगदेव कोच, झज्जर से रणबीर सिंह सहित अनेक स्कूल संचालक उपस्थित रहे।