महामहिम राष्ट्रपति के फरीदाबाद आगमन पर फरीदाबाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर ड्युटियों बारे की रिहर्सल

0

शाम छह बजे से 21 अगस्त दोपहर दो तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का फरीदाबाद में प्रवेश रहेगा वर्जित
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | आज भारत के महामहिम राष्ट्रपति जेसी बोस यूनिवर्सिटी फरीदाबाद में दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि हैं। इस सम्बंध में सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर लगाई गई ड्युटियों के लिए एक दिन पहले यानि सोमवार को फरीदाबाद पुलिस द्वारा रिहर्सल की गई है। सौरभ सिंह आईपीएस, आईजीपी सुरक्षा,  ओमप्रकाश नरवाल, पुलिस आयुö फरीदाबाद और डीसी विक्रम सिंह ने सभी ड्युटियों का बारीकी से निरीक्षण किया है।

पुलिस प्रवöा ने बताया कि 21 अगस्त को भारत के महामहिम राष्ट्रपति के आगमन पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के माध्यनजर ड्युटियां लगा दी गई है। विभिन्न सेक्टरों में 6 पुलिस उपायुö, 13 सहायक पुलिस आयुö सहित 1500 से अधिक पुलिस कर्मचारियों को ड्युटियों के लिए नियुö किया गया है, साथ ही पुलिसकर्मियों की 3 कम्पनियों को रखा गया है। सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर बम्ब डिस्पोजल टीम, एंटी ड्रोन टीम सहित डॉग्स स्क्वॉड टीम को तैनात किया गया है। इसके साथ ही आगंतुको की सर्चिंग व फ्रिस्किंग की जाएगी। ड्यूटी संबंध में फरीदाबाद पुलिस द्वारा फाईनल रिहर्सल की गई है। आमजन को कार्यक्रम के संबंध में शाम 6:00 बजे से 21 अगस्त दोपहर 2:00 तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का फरीदाबाद में प्रवेश वर्जित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *