रक्षा बंधन पर रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स ने 60 बहनों को भेंट किए गए हेलमेट
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी। बहन-भाई के प्रेम के पवित्र पर्व रक्षा बंधन पर रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स की ओर से दो पहिया वाहन चालक 60 बहनों को हेलमेट उपहार स्वरूप भेंट किए गए। उपरोक्त जानकारी देते हुए क्लब के जन संपर्क अधिकारी याद के. सुगंध ने बताया कि दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट लगाना यातायात नियमों के अनुसार तो जरूरी है ही , साथ ही यह किसी भी अनहोनी होने पर जीवन रक्षक के रूप में भी उपयोगी है। इसी के मद्देनजर रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स टीम द्वारा रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में बहनों को हेलमेट उपहार स्वरूप भेंट करने का कार्यक्रम आयोजित किया।प्रोजेक्ट चेयरमेन नवीन अरोड़ा ने बताया कि बहनों को अक्सर बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चलाते हुए देखने पर हमेशा उनके दिल में यही ख्याल आता था कि बहनों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित किया जाए। इसलिए रक्षा बंधन के पर्व का दिन इस काम के लिए उपयुक्त समय लगा और क्लब द्वारा बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चलाती हुई बहनों को हेलमेट उपहार स्वरूप भेंट किए गए और उन्हें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर मनोज यादव, मीनाक्षी अरोड़ा, निधि यादव, विपिन ढींगरा, प्रीति ढींगरा, निर्मय कृष्णा अरोड़ा, हर्षित भाटिया, तरुण मदान, अमीता लेक्चरर वाईएमसीए, वैदेही, करण आदि क्लब के अनेक सदस्य मोजूद थे।