एसडी स्कूल ककराला में हुआ खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में मंगलवार को चार दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जिसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. विश्वेश्वर कोशिक द्वारा किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें तथा खेल मैदान में होने वाली गलतियों से सबक लें | खिलाड़ी का आभूषण अनुशासन है | अनुशासन में रहकर वे जय- पराजय को ध्यान में रखकर खेलें | बीआरसी दिलबाग सिंह, एसडी ग्रुप का स्कूल के चेयरमैन जगदेव यादव, गुलशन कुमार, राकेश पीटीआई की उपस्थिति में उन्होंने कहा कि ये खेलकूद प्रतियोगिता 23 अगस्त तक चलेगी। जिसके अंतर्गत मंगलवार -बुधवार को  लड़को और बृहस्पतिवार व शुक्रवार को लडकियों के खेल होंगे। खेलों में  11 आयु वर्ग की खो- खो प्रतियोगिता में 5 टीमे , 14 आयुवर्ग में 10 टीमे, 17 आयुवर्ग में 17 टीमे व 19  आयुवर्ग  में 12 टीमे हिस्सा ले रही हैं | इसी प्रकार कबड्डी  प्रतियोगिता में  14 आयुवर्ग में 13 टीमे, 17 आयुवर्ग में 17 टीमे, 19 आयु वर्ग में 10 टीमे, बालीवाॅल  प्रतियोगिता के 14 व 17 आयुवर्ग में 8-8 टीमे,19 आयुवर्ग में 12 टीमों ने भाग लिया। जगदेव यादव ने बताया कि प्रतियोगिता  में 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *