रिश्वत मांगने वाले सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने पहुंची एसीबी की टीम, टीम आने से पहले सब इंस्पेक्टर हुआ फरार, मामला दर्ज
city24news/@ऋषि भारद्वाज
पलवल | हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम होडल पुलिस थाने में दर्ज मुकदमे में आरोपियों के नाम निकालने की एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत मांगने की सूचना पर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार को रंगे हाथ पकडऩे पहुंची, लेकिन इसकी आरोपी को भनक लग गई और वह मौके से फरार हो गया। बाद में एसीबी की टीम ने पीडि़त और आरोपी की वॉइस रिकॉर्डिंग के आधार पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी सब इंस्पेक्टर की तलाश में होडल थाना परिसर पहुंची एसीबी के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि शहर की पट्टी निवासी शेरसिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 30 दिसंबर 2022 को बिजली निगम के एसडीओ की शिकायत पर उसके और उसके दो बेटों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसमें वह जांच के लिए लगातार थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार के संपर्क में था, लेकिन आरोपी सब इंस्पेक्टर उसके निर्दोष बेटों को निकालने की एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। पीडि़त शेरसिंह ने आरोपी सब इंस्पेक्टर की वॉइस रिकॉर्डिंग कर ली और इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यालय फरीदाबाद को दी। टीम ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। टीम जब थाना परिसर पहुंची तो उसके आने से पहले ही आरोपी सब इंस्पेक्टर को भनक लग गई और आरोपी मौके से फरार हो गया। एसीबी के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम द्वारा लगातार जांच की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।